Bigg Boss 18 विनर संग डेटिंग बोलीं चुम दरांग, करणवीर मेहरा संग बताया रिश्ते का सच
Chum Darang - Karan Veer Mehra
बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा और चुम दरांग एक-दूसरे के काफी क्लोज आ गए थे। इन दोनों की बॉन्डिंग लोगों को भी बहुत पसंद आई थी और करण ने चुम के लिए अपनी फीलिंग का भी खुलासा किया था। इन दोनों की दोस्ती और प्यार पूरे सीजन ने ही चर्चा का विषय बने रहे। शो खत्म होने के बाद भी करण और चुम अक्सर ही साथ में टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं और वैलेंटाइन के मौके पर करण ने चुम के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था और इन दोनों की खूब तस्वीरें वायरल हुई थीं। मगर अब चुम दरांग ने करण संग डेटिंग रूमर्स पर खुलकर बात की है और अपने रिश्ते का सच भी रिवील कर दिया है।
यह भी पढ़ें: 9 साल बाद TV पर गोविंदा की भांजी का यू-टर्न! ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में हो सकती है एंट्री?
करणवीर संग डेटिंग रूमर्स पर क्या बोलीं चुम
करणवीर मेहरा और चुम दरांग के फैंस इन दोनों को साथ देखकर काफी खुश होते हैं और चाहते हैं कि यह दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दें। मगर इस बीच चुम दरांग ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा संग डेटिंग की खबरों को खारिज कर दिया है। चलिए बताते हैं कि चुम ने करण संग रिश्ते को लेकर क्या बात की है।
करणवीर संग रिश्ते का बताया सच
बॉलीवुड एक्ट्रेस चुम दरांग ने 'टाइम्स नाउ' को दिए इंटरव्यू में करणवीर संग उनके रिलेशनशिप में होने की खबरों पर बात की। चुम दरांग ने कहा, 'हमारे बीच कुछ भी नहीं है, यह सिर्फ दोस्ती है। अगर फ्यूचर में मेरे साथ कुछ हुआ तो लोग इसके बारे में जान जाएंगे। मैंने 14 तारीख यानी वेलेंटाइन डे को कुछ पोस्ट किया और लोगों ने हमारे रिलेशनशिप को कंफर्म किया। ऐसा कुछ भी नहीं है, कोई रिश्ता नहीं है। रिश्ते का नाम दोस्ती है।'
शिल्पा-दिग्विजय संग दोस्ती पर बोलीं चुम
करणवीर मेहरा संग डेटिंग की खबरों से इनकार करने के अलावा इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी दोस्ती पर भी बात की। चुम दरांग ने कहा कि शो में जाने से पहले उनको भरोसा था कि वो बिग बॉस हाउस में कोई लव एंगल नहीं दिखाएंगी। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि करण के अलावा शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय राठी के साथ भी उनका रिश्ता एकदम ऑर्गेनिक है, जो अपने आप ही शो में बना है।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे खुद से नफरत…’ 31 साल के पॉपुलर सिंगर का पोस्ट में छलका दर्द, वायरल हुईं पोस्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.