TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

33 साल छोटी गर्लफ्रेंड की मौत पर छलका एक्टर का दर्द, बोले- ‘मुझे तुम्हारी याद…’

Christina Sandera Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री के एक दिग्गज एक्टर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ है, उनकी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। लंबे समय से दोनों साथ थे और उनकी जोड़ी लोगों बहुत पसंद थी।

Christina Sandera Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, एक्टर इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। अमेरिकन एक्टर, प्रोड्यूसर क्लिंट ईस्टवुड की लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड क्रिस्टीना सैंडेरा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अपनी गर्लफ्रेंड की मौत की पुष्टि खुद एक्टर-फिल्ममेकर की तरफ से की गई है, इसके साथ ही उन्होंने क्रिस्टीना को याद करते हुए एक स्टेटमेंट भी जारी किया है।

33 साल छोटी गर्लफ्रेंड का निधन

94 साल के अभिनेता-फिल्ममेकर क्लिंट ईस्टवुड की पार्टनर क्रिस्टीना सैंडेरा ने 61 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। क्रिस्टीना सैंडेरा के निधन की पुष्टि करते हुए एक्टर की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है, 'क्रिस्टीना एक प्यारी, देखभाल करने वाली महिला थी, और मैं उसे बहुत याद करूंगा।' https://www.instagram.com/clinteastwood.universe/p/CyoHdXqspEm/ यह भी पढ़ें:ब्रेकअप के बाद भी दिल के करीब हैं सुष्मिता सेन समेत ये 5 सेलेब्स, सलमान खान टॉप पर

2014 से साथ था कपल

ऑस्कर विजेता क्लिंट ईस्टवुड और क्रिस्टीना सैंडेरा साल 2014 से रिलेशनशिप में थे। क्रिस्टीना सैंडेरा  को कई बार एक्टर क्लिंट ईस्टवुड के साथ अवॉर्ड शोज और इवेंट में स्पॉट किया जाता था। दोनों की सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होती रहती थी, दोनों साल 2014 में पहली बार मिले थे। कथित तौर पर दोनों की पहली मीटिंग उस समय हुई थी जब वो कैलिफोर्निया के कार्मेल-बाय-द-सी में ईस्टवुड के मिशन रेंच होटल और रेस्तरां में काम किया करती थीं।

2 साल बार हुआ एक्टर का तलाक

पॉपुलर एक्टर क्लिंट ईस्टवुड अपनी प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अपनी लाइफ में दो बार शादी और दोनों बार उनका तलाक हो गया। एक्टर ने पहली शादी साल 1953 में मॉडल मैगी जॉनसन से की थी। उसके बाद साल 1996 में उन्होंने न्यूज एंकर दीना रुइज़ से दूसरी शादी की थी। दीना रुइज़ से साल 2014 में अभिनेता ने तलाक लिया था। उसके बाद से क्रिस्टीना सैंडेरा एक्टर क्लिंट ईस्टवुड की पार्टनर थीं।

यह भी पढ़ें: इन फिल्मों को पछाड़ विक्की कौशल के करियर की टॉप ओपनर बनी Bad Newz, पहले दिन की मोटी कमाई!

   

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.