Chris Evans returns as Steve Rogers in new "Avengers: Doomsday" trailer: मार्वल स्टूडियोज एक बार फिर अपनी नई फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच आ रही है. उनकी इस अपकमिंग फिल्म का नाम 'एवेंजर्स: डूम्सडे' है, जिसका हाल ही में पहला टीजर जारी हुआ है. मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी करते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. इसमें क्रिस इवांस एक बार फिर स्टीव रोजर्स यानी ओरिजिनल कैप्टन अमेरिका के रोल में नजर आएंगे. ये जानने के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं. बता दें इससे पहले क्रिस इवांस 'एवेंजर्स: एंडगेम' में नजर आए थे.
मेकर्स द्वारा जारी फिल्म के टीजर में स्टीव रोजर्स को शांत जिंदगी जीते दिखाया गया है. वह मोटरसाइकिल पर अपने घर लौटते दिखते हैं. घर आकर वो अपना पुराना कैप्टन अमेरिका सूट देखते हैं और फिर एक बच्चे को गोद में लेकर मुस्कुराते हैं. बैकग्राउंड में 'एवेंजर्स' थीम का पियानो वर्जन बजता है, जिसे देखकर काफी इमोशनल फील आता है.
---विज्ञापन---
इस बार की कहानी होगी खास
टीजर के अंत में एक मैसेज आता है, जो कुछ इस तरह होता है, "स्टीव रोजर्स वापस आएंगे 'एवेंजर्स: डूम्सडे' में" और फिल्म की रिलीज तक का काउंटडाउन शुरू हो जाता है. ऐसे अब फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो हेले एटवेल भी पेगी कार्टर के रूप में इस फिल्म में वापसी कर सकते हैं. टीजर देखकर समझ आ रहा है कि स्टीव अब पिता बन चुके हैं, और मल्टीवर्स की लड़ाई के साथ ही अब उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ की जंग भी लड़नी पड़ेगी.
---विज्ञापन---
कब रिलीज होगी ये फिल्म
बता दें 'एवेंजर्स: डूम्सडे' 18 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका सीक्वल 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' 17 दिसंबर 2027 को रिलीज होगा. इससे पहले 'एवेंजर्स: एंडगेम' सितंबर 2026 में दोबारा रिलीज की जाएगी. वहीं हाल ही में जारी मार्वल स्टूडियोज की नई फिल्म के टीजर ने हर किसी को उत्साहित कर दिया है.