Chinese actor Yu Menglong Death: चीनी फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां एक फेमस सिंगर, एक्टर और मॉडल यू मेंगलोंग (Yu Menglong) का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी कोरियाबू ने एक्टर की एजेंसी के हवाले से दी है. एजेंसी ने वीबो पर यू मेंगलोंग की मौत की खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यू मेंगलोंग की गुरुवार को बीजिंग में एक बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई है. चलिए जानते हैं कि एक्टर की मौत पर पुलिस ने क्या कहा.
यू मेंगलोंग की मौत पर क्या बोली पुलिस?
चीनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी टीम ने एक बयान में कहा कि यू मेंगलोंग की मौत की जांच कर रही पुलिस ने किसी भी तरह की आपराधिक घटना की संभावना से इनकार कर दिया है. एक्टर की एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि 'बेहद दुख के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि हमारे प्यारे मेंगलोंग की 11 सितंबर को बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई है. इस मामले में पुलिस ने किसी भी आपराधिक घटना की संभावना से इनकार किया है. हम आशा करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.'
यह भी पढ़ें: Lokah: Chapter 1 – Chandra की कमाई 200 करोड़ के पार, फिर भी इन 5 फिल्मों से है पीछे
बीजिंग में एक्टर का निधन
एजेंसी के बयान से पहले एक पपराजी ने यू मेंगलोंग की मौत की खबर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. इस पोस्ट में पपराजी ने बताया कि उन्हें खबर मिली है कि 'इटर्नल लव' और 'गो प्रिंसेस गो' के लीड एक्टर यू मेंगलोंग का बीजिंग में निधन हो गया है. उनकी मौत एक बिल्डिंग से गिरने की वजह से हुई है.
एक्टर सोने के लिए बेडरूम में गया था एक्टर
पपराजी ने एक सूत्र का हवाला देते हुए आगे बताया कि 9 सितंबर को यू मेंगलोंग अपने 5-6 अच्छे दोस्तों के साथ एक दोस्त के घर खाना खा रहा था. वहीं 11 सितंबर को करीब 2 बजे यू मेंगलोंग सोने के लिए बेडरूम में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. लेकिन जब सुबह 6 बजे उनके दोस्त जा रहे थे, तो उन्होंने एक्टर को रूम में नहीं देखा. कुछ देर बाद जब वे नीचे पहुंचे तो उन्हें वहां उनका शव मिला.