Chhoriyan Chali Gaon में दिखेंगी Anjum Fakih, कौन हैं ये टीवी की मशहूर हसीना?
Anjum Fakih in Chhoriyan Chali Gaon: जी टीवी का अपकमिंग शो 'छोरियां चली गांव' टेलीकास्ट होने से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ है। आए दिन शो से जुड़ी नई-नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। वहीं शो के कंटेस्टेंट्स के नाम से भी धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंजुम फाकिह भी शो में दिखाई देंगी। एक्ट्रेस अपनी शहरी जिंदगी छोड़कर गांव की जिंदगी जीतीं नजर आने वाली हैं। तो चलिए आपको भी अंजुम के बारे में कुछ खास बातें शेयर करते हैं।
यह भी पढ़ें: चिंकी-मिंकी की जोड़ी की वापसी, Chhoriyan Chali Gaon में जमाएंगी रंग; जानें कौन हैं ये जुड़वा बहनें?
कैसे हुई करियर की शुरुआत?
अंजुम एक मॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में 'माही वे' सीरियल से की थी। इसमें उन्होंने बोनिता अहलूवालिया की भूमिका निभाई थी। हालांकि उन्हें इस सीरीयल से खास पहचान नहीं मिली। एक्ट्रेस को असली पहचान साल 2017 में आए 'कुंडली भाग्य' सीरियल से मिली थी। इसमें उनका सृष्टि अरोड़ा का किरदार काफी फेमस हुआ था।
इन सीरियल्स से बनाई पहचान
एक्ट्रेस ने इसके बाद 'बड़े अच्छे लगते हैं 2', 'दिल ही तो है', 'नागिन 5', 'भाग्यलक्ष्मी' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13' में काम किया। खतरों के खिलाड़ी ने अंजुम को और ज्यादा मशहूर बना दिया। अब उनका नाम टीवी की मशहूर हस्तियों में शामिल है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 2 साल तक कोई काम नहीं मिला था, जिसके बाद वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। हालांकि अब एक्ट्रेस के फैंस छोरियां चली गांव में उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
कब शुरू होगा 'छोरियां चली गांव'?
'छोरियां चली गांव' की बात करें तो ये जी-टीवी पर 27 जुलाई को टेलीकास्ट किया जाएगा। इसमें आपको टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस देखने को मिलेंगी जो गांव का जीवन जीतीं नजर आएंगी। इस शो को रणविजय सिंह होस्ट कर रहे हैं। वहीं शो में अनीता हसनंदानी और मशहूर जुड़वा बहनें चिंकी-मिंकी भी दिखाई देंगी। हाल ही में मेकर्स ने प्रोमो जारी कर इन कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा उठाया है।
यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui The Society: 3 कैटेगरी में बटेंगे 25 सितारे, शो में दिखेगी 200 घंटे की महाजंग
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.