Chhaava OTT Release: Vicky Rashmika की छावा किस ओटीटी पर कब होगी रिलीज?
Chhaava OTT Release
Chhaava OTT Release: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर इस साल रिलीज हुई फिल्मों की पहले दिन की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके साथ ही रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला जारी है। लेकिन जो लोग इसका ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए एक बड़ी खबर है। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म छावा ओटीटी पर कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
बॉक्स ऑफिस 'छावा' का धमाल
विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर 'छावा' थिएटर्स में शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह पीरियड ड्रामा रिलीज के पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर चुकी है। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने दो दिनों में ही 67 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये 100 करोड़ रुपये पार हो गया है। दर्शकों के बीच इसका जबरदस्त क्रेज बना हुआ है साथ ही फिल्म अब तक सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी 'छावा'?
फिल्म छावा को जो दर्शक सिनेमाघरों में देखने को चूक गए हैं उनके लिए खुशखबरी है! बता दें कि 'छावा' के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। यानी, जब यह फिल्म थिएटर्स से हटेगी, तो इसे Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा।
यह भी पढे़ं: Ranveer Allahbadia के बाद Elvish Yadav की बढ़ी मुश्किलें? ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से निकालने के मिला लेटर
'छावा' की ओटीटी रिलीज डेट
बता दें कि फिल्म छावा की ओटीटी रिलीज की ऑफिशियल डेट को अनाउंस नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'छावा' की डिजिटल रिलीज थिएटर्स से उतरने के 45 से 60 दिन बाद होगी। इसके पहले फिल्मों के ओटीटी रिलीज को देखा जाए तो 'पुष्पा 2' को सिनेमाघरों में रिलीज के 56 दिन बाद नेटफ्लिक्स पर लाया गया था। 'स्त्री 2' को 46 दिन बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था। इसी पैटर्न को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि 'छावा' मार्च या अप्रैल 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नेटफ्लिक्स पर 'छावा' कब स्ट्रीम होगी और क्या यह ओटीटी पर भी वैसा ही धमाल मचाएगी जैसा थिएटर्स में कर रही है!
यह भी पढे़ं: ‘लोग मुझे मारना चाहते हैं, मैं बहुत डरा हुआ हूं…’ , Ranveer Allahbadia ने नए पोस्ट में किया बड़ा खुलासा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.