Chhath 2025 Khesari Lal Yadav Special Bhojpuri Song: देशभर में इन दिनों दिवाली की धूम मची हुई है. घर से लेकर बाजार तक सभी सजा हुआ है. जहां पूरा देश दिवाली की खुशी मना रहा है. वहीं पूर्वांचल, यूपी और बिहार के लोग छठ पर्व की तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया छठ पर्व स्पेशल सॉन्ग (Chhath Special Bhojpuri Song) यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. इस गाने को महज 5 दिनों में मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा ये गाना यूट्यूब पर भी काफी ट्रेंड कर रहा है.
5 दिन में मिले मिलियन व्यूज
खेसारी लाल यादव के नए इस छठ पर्व स्पेशल सॉन्ग के बोल 'जीतादी छठी माई' (Jeetadi Chhathi Maai) हैं. खेसारी लाल का ये गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा, लोगों को ये गाना काफी पसंद आ रहा है. सॉन्ग की पॉपुलैरिटी का अंजादा इसी बात से लगा लीजिए कि महज 5 दिन पहले रिलीज हुए इस सॉन्ग को यूट्यूब पर 1.7 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. इसके अलावा गाने के व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिवाली पर इन 4 फिल्मों के बीच हुआ था जबरदस्त क्लैश, 2 में तो टूट गई थी सालों पुरानी दोस्ती
कैसा है 'जीतादी छठी माई'?
खेसारी लाल का ये छठ स्पेशल सॉन्ग बहुत मजेदार और भक्ति से भरा हुआ है. गाने की वीडियो में खेसारी लाल छठ मैया के घाट पर झाड़ू लगाते और सफाई करते दिख रहे हैं. इसके साथ ही वो अपनी पत्नी और बाकी साथियों के साथ मिलकर छठ पर्व की तैयारियां करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान पूरी तरह से भक्ति और मस्ती के मूड में दिख रहे हैं. गाने में उनकी पत्नी का किरदार एक्ट्रेस हेमा कश्यप निभा रही हैं.
कब रिलीज हुआ सॉन्ग?
छठ स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग 'जीतादी छठी माई' को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज से सजाया है. वहीं, कृष्णा बेदर्दी ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं. गाने को केआरके यादव ने कंपोज किया है. इस गाने को 14 अक्टूबर 2025 को Khesari Music World यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.