Chhath 2025 Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: इन दिनों पूरे देश में दिवाली के त्योहार को लेकर धूम मची हुई है. वहीं, पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश, और बिहार के लोग दिवाली के साथ-साथ छठ पर्व के भी आने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तो छठ पर्व को और ज्यादा खास बनाने के लिए नए-नए छठ मैया के सॉन्ग रिलीज किए जा रहे हैं. जहां एक तरफ नए सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ यूट्यूब पर पुराने छठ पर्व के सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक छठ मैया का पुराना भोजपुरी छठ सॉन्ग (Bhojpuri Chhath Song) ट्रेंड कर रहा है, जिसे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने गाया है. चलिए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.
गाने को मिले 144 मिलियन व्यूज
हम जिस गाने की बात कर रहे हैं उसके बोल 'छठ घाटे चली' (Chhat Ghate Chali) हैं. ये गाना भोजपुरी के छठ स्पेशल सॉन्ग लिस्ट में सबसे ज्यादा सुने जाने वाले गानों में से एक है. सॉन्ग 'छठ घाटे चली' की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे यूट्यूब पर अब तक 14.4 करोड़ (144 मिलियन व्यूज) बार देखा जा चुका है. इसके अलावा गाने को एक मिलियन से ज्यादा लाइक और 58 हजार से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: KBC 17: ओवरकॉन्फिडेंट कंटेस्टेंट नहीं दे पाया ‘रामायण’ से जुड़े इस सवाल जवाब, खाली हाथ लौटा घर
खेसारी लाल और अंतरा सिंह की जोड़ी
इस छठ स्पेशल सॉन्ग 'छठ घाटे चली' को भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी आवाज से सजाया है. इस सॉन्ग को गाने के साथ-साथ इसकी वीडियो में खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गाने में खेसारी और अंतरा ने पति-पत्नी का किरदार निभाया है. वीडियो में अंतरा अपने पति खेसारी को अलग तरीके से छठ मनाने के लिए कहती हैं. इसके बाद दोनों ने छठ की तैयारियों के बारे में गाने के जरिए बताया है.
5 साल पहले रिलीज हुआ था सॉन्ग
खेसारी लाल यादव के 'छठ घाटे चली' सॉन्ग को 5 साल पहले 2020 में Aadishakti Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. यह सॉन्ग एक बार फिर से ट्रेंड कर रहा है. गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. वहीं गाने की वीडियो का डायरेक्शन शुशांत सिंह और कुमार चंदन ने किया है.