Chhaava Box Office Collection Day 6: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’, जानें अब तक कितनी हुई कमाई
Chhaava Box Office Collection Day 6: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की है। दर्शकों को विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग खूब पसंद आ रही है, और फिल्म हर दिन तगड़ी कमाई कर रही है। इसे रिलीज हुए छह दिन हुए हैं। अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। आइए जानते हैं कि अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना हुआ है।
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, 'छावा' ने छठे दिन यानी बुधवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 197.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह 2025 की पहली फिल्म होगी जो 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के करीब है।
डे-वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- डे 1 – 31 करोड़
- डे 2 – 37 करोड़
- डे 3 – 48.5 करोड़
- डे 4 – 24 करोड़
- डे 5 – 25.25 करोड़
- डे 6 – 32 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
फिल्म को लेकर दर्शकों का क्या कहना है?
फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग को काफी तारीफ हो रही है। उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों को भावुक कर दिया है। वहीं, अक्षय खन्ना ने मुगल सम्राट औरंगजेब के किरदार में जबरदस्त छाप छोड़ी है। मूवी में विक्की के साथ-साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी लीड रोल में है। अक्षय खन्ना ने भी अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया है कि वो भी किसी से कम नहीं है। एक्टिंग और मूवी की कहानी से जल्द ही ‘छावा’ 200 करोड़ का आंकड़ा भी टच कर लेगी।
यह भी पढे़ं: Dipika Kakar ने छोड़ा शो! Celebrity Masterchef के टॉप 9 कंटेस्टेंट्स कौन?
आने वाले दिनों में कैसा हो सकता है प्रदर्शन?
14 फरवरी को रिलीज हुई 'छावा' ने शुरुआती दिनों में ही शानदार ओपनिंग ली थी। अब फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है। 'छावा' की मजबूत पकड़ को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में फिल्म और भी बड़े रिकॉर्ड बना सकती है।
यह भी पढे़ं: 16 साल की उम्र में मशहूर फूड इन्फ्लुएंसर के बेटे का निधन, सदमे में मां, इमोशनल पोस्ट किया शेयर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.