वोट न कर पाने पर भड़कीं टीम इंडिया की ऑनस्क्रीन कैप्टन, बोली-जहां पैदा हुई, वहां वोटर ही नहीं
Vidya Malvade
Vidya Malvade Video: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान आज मुंबई में हो रहा है। हर बार की तरह इस बार भी तमाम बॉलीवुड हस्तियां वोटिंग बूथ पर वोट देने पहुंचे। हिंदी सिनेमा के सीनियर स्टार्स के साथ-साथ यंग सितारो ने भी वोट दिया। सोशल मीडिया पर सेलेब्स के वोटिंग बूथ पर आने-जाने के वीडियो सुबह से ही सुर्खियों बटोर रहे हैं। इस बीच आ(Vidya Malvade) का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वो वोट ना देने पाने की वजह से काफी परेशान नजर आ रही हैं। विद्या मालवदे ने खुद अपना वीडियो शेयर कर बताया है कि वो लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दे पाई हैं और क्लिप में वो अपना गुस्सा जाहिर करती दिख रही हैं।
एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा
विद्या मालवदे (Vidya Malvade) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं कैसे करूं #वोटफॉरइंडिया...हेल्प!' इस वीडियो में वो लोकसभा चुनाव में वोट ना कर पाने पर अपनी नाराजगी जाहिर करती दिख रही हैं। अपने फैंस के साथ विद्या ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो बोल रही है कि 'मेरा नाम वोटर लिस्ट में है और ना ही मेरा नंबर लिस्ट में है। जहां में पैदा हुई हूं और जहां में रहती हूं। मगर मैं वोट नहीं कर पाई हूं। मैंने उनसे बोला कि आधार कार्ड नंबर से वोट नहीं कर सकती हूं, तो उन लोगों ने मना कर दिया।'
वोट नहीं दे पाईं विद्या मालवदे
इस वीडियो में ब्रांदा कॉन्स्टिट्यूशन पर एक्ट्रेस सवाल उठाती नजर आ रही हैं और वीडियो में उनकी आंखे भी नम लग रही हैं। इस क्लिप में वो वोट ना कर पाने की वजह से काफी ज्यादा नाराज और गुस्से में दिख रही हैं। वीडियो में उन्होंने आगे यह भी बताया है कि वो अपने मम्मी-पापा के साथ वोट करने पहुंची थी। 70 साल की उम्र में भी उनके पैरेंट्स मतदान करने गए। जहां उनकी उम्र का ख्याल रखते हुए उनको बैठने के लिए कुर्सी भी दी गई। मगर उनका नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं था और इस वजह से वो काफी ज्यादा परेशान हैं। वो मदद मांग रही हैं कि वो कैसे वोट कर सकें।
यूजर्स कर रहे रिएक्ट
हिंदी और मराठी सिनेमा में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वालीं विद्या मालवदे (Vidya Malvade) के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'मुझे क्षमा करें विद्या, आधार कार्ड आपको वोट देने की अनुमति नहीं देगा, क्षमा करें, लेकिन यह बुनियादी ज्ञान है जो हर मतदाता के पास होना चाहिए और आपको पहले ही चीजों की जांच कर लेनी चाहिए।' दूसरे यूजर ने बोला, 'हो सकता है कि आपको इंस्टा की बजाय खुद को रजिस्टर कराने और अन्य औपचारिकताओं पर ध्यान देना चाहिए था।' एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'महोदया, आपको खुद को अपडेट करना होगा यह देखना एक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि उसका नाम मतदान सूची में है या नहीं # एक महीने पहले राज्य चुनाव आयोग और जिला अधिकारियों की ओर से नागरिकों को अधिसूचना दी गई थी कि वे यह जांचें कि उनका नाम मतदाता सूची में मौजूद है या नहीं । यदि नहीं तो ईसीआई की वेबसाइट खोलने पर वह आपको अपना नाम अपडेट करने का तरीका बताती है। सिस्टम को दोष नहीं दे सकते ये आपकी नैतिक जिम्मेदारी भी है!!'
यह भी पढ़ें: पॉपुलर सिंगर की ‘लव बाइट’ पर अटकी निगाहें, बॉयफ्रेंड संग कोजी फोटोज हुई थी लीक
Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindi news e24bollywood.com online
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.