बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाते हुए तलाक की मांग की है. एक्ट्रेस ने अपने पति पर इमोशनल, फिजिकल और सेक्सुअल अब्यूज का आरोप लगाया है. साथ ही सेलिना ने 50 करोड़ रुपये की एलिमनी के साथ मैंटेनेंस के 10 लाख रुपये महीने की मांग भी की है. वहीं तलाक की अर्जी के बाद सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा है कि उनकी जिंदगी ने सब कुछ छीन लिया है.
अपने सोशल मीडिया पर सेलिना जेटली ने अपने तलाक पर लिखा कि, 'हौसला, तलाक. अपने जीवन के सबसे कठिन, सबसे उथल-पुथल भरे तूफान के बीच, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे यह लड़ाई अकेले लड़नी पड़ेगी. बिना किसी माता-पिता के, बिना किसी सपोर्ट सिस्टम के। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब मेरी दुनिया की छत को थामने वाले सभी स्तंभ, मेरे माता-पिता, मेरा भाई, मेरे बच्चे, और वह व्यक्ति जिसने मुझसे वादा किया था कि वह मेरे साथ खड़ा रहेगा, मुझसे प्यार करेगा, मेरी देखभाल करेगा, और हर मुश्किल में मेरे साथ रहेगा, सब गायब हो जाएंगे.'
आगे एक्ट्रेस ने लिखा, 'जिंदगी ने सब कुछ छीन लिया. जिन लोगों पर मुझे भरोसा था, वो चले गए. जिन वादों पर मैंने विश्वास किया, वो चुपचाप टूट गए. लेकिन इस तूफान ने मुझे डुबोया नहीं, बल्कि मुझ तक पहुंचाया. इसने मुझे उग्र पानी से बाहर निकालकर गर्म रेत पर पहुंचा दिया. इसने मुझे उस औरत से मिलवाया जो अंदर ही अंदर मरने से इनकार करती है. क्योंकि मैं एक सैनिक की बेटी हूं, हिम्मत, अनुशासन, दृढ़ता, सहनशक्ति, आग और विश्वास पर पली-बढ़ी.'
हर वह चीज वापस हासिल करूंगी जो...
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मुझे सिखाया गया है कि दुनिया मुझे गिराने की कोशिश करे तो भी मैं उठ खड़ी होऊं. दिल टूट रहा हो तब भी लड़ना सीखूं. जब मेरे साथ अन्याय हो तो दया न दिखाऊं. और तब भी जियूं जब जीना नामुमकिन लगे. मेरी प्रायोरिटी है है, अपने सैनिक भाई के लिए लड़ना, अपने बच्चों के प्यार के लिए लड़ना, अपनी गरिमा के लिए लड़ना। मेरे साथ हुई हर क्रूरता और परित्याग के खिलाफ एक घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज की गई है. मेरे सबसे अंधेरे समय में, कानूनी शक्ति ‘करंजावाला एंड कंपनी’ वह कवच बनी जिसकी मुझे अपने अधिकारों और सम्मान की लड़ाई में जरूरत थी। उनकी अटल समझ और सुरक्षा के लिए मैं अत्यंत आभारी हूं.' तलाक पर बोलते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उनका मामला कोर्ट में है, इसलिए वो इस पर कोई कमेंट नहीं करेंगी. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'यह साल मुझे तोड़ेगा नहीं. यह वह साल होगा जिसमें मैं तूफान से भी ऊंचा उठूंगी. यह वह साल होगा जिसमें मैं हर वह चीज वापस हासिल करूंगी जो मुझसे छीन ली गई थी.'