‘ये मर्द नहीं…’ सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में निक्की के कमेंट पर भड़के गौरव, दिया ऐसा जवाब फराह खान भी रह गईं दंग
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। शो में टीवी के मशहूर कंटेस्टेंट्स अपनी कुकिंग से जजेस को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं। शुरुआत से ही शो में निक्की तंबोली और गौरव खन्ना के बीच तू-तू-मैं-मैं देखने को मिलती रही है। वहीं एक बार फिर दोनों के बीच ड्रामा देखने को मिला। जहां निक्की ने गुस्से में गौरव को बोल दिया कि ये मर्द भी नहीं हैं। निक्की के इस कमेंट से शांत रहने वाले गौरव भी भड़क गए और उन्होंने पलटकर ऐसा जवाब दिया कि जज फराह खान भी देखती रह गईं। आइए आपको भी बताते हैं गौरव ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी की फिल्म का सलमान की ‘सिकंदर’ से है ये खास कनेक्शन, जानें ‘ग्राउंड जीरो’ कब होगी रिलीज?
निक्की ने लगाए इल्जाम
सोनी टीवी के रियलिटी शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में हाल ही में निक्की ने गौरव को इनसिक्योर बोल दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था। ऐसा तब हुआ था जब गौरव ने स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए एक चैलेंज में निक्की को कुकिंग के लिए सिर्फ 90 मिनट दिए थे। दरअसल शो में गौरव और अर्चना गौतम ने एक टास्क जीतकर स्पेशल पावर हासिल की थी। इसमें उन्हें तय करना था कि कंटेस्टेंट्स को खाना बनाने के लिए कितना टाइम देना है। इसके बाद गौरव ने निक्की और उनके पार्टनर राजीव अदातिया को सिर्फ 90 मिनट दी थी।
निक्की पर भड़के गौरव खन्ना
गौरव के इस फैसले से निक्की काफी नाराज हो गई थीं। उन्होंने गुस्से में कहा था कि गौरव एक इनसिक्योर लड़का है। यहां तक कि वो मर्द भी नहीं हैं। निक्की के इस बयान पर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। वहीं बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार शो में शांत रहने वाले गौरव ने भी भड़कते हुए निक्की को जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'क्या कहा एक आदमी भी नहीं... इसने चेक किया है क्या?' वहीं गौरव के इस सवाल पर सामने खड़ी फराह खान भी शॉक्ड हो गईं। वहीं फैंस भी गौरव की काफी तारीफ कर रहे हैं।
शो के टॉप 5
बता दें शो अब अपने अंतिम पड़ाव में आ गया है। शो में जल्द ही ग्रैंड फिनाले देखने को मिलने वाला है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स भी रिवील हो गए हैं। इनमें तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया, फैसल शेख, गौरव खन्ना और निक्की तंबोली शामिल हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन शो का विनर बनता है।
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग में क्यों हुई देरी? जानें कब से कर सकते हैं टिकट बुक?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.