Celebrity MasterChef के टॉप 3 फाइनलिस्ट के नाम रिवील! किसे मिलेगा विनर का खिताब?
Celebrity MasterChef -
Celebrity MasterChef Finale: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के ग्रैंड फिनाले का शानदार आगाज हो चुका है। इस खास मौके पर मशहूर शेफ संजीव कपूर स्पेशल गेस्ट बने हैं, जो शो के विनर को जीत की ट्रॉफी देंगे। आइए जानते हैं कि इस फिनाले को आप कहां और किस समय देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें: लाइलाज बीमारी के शिकार हुए मशहूर Kabul एक्टर, Eric Dane ने खुद किया रिवील
जल्द ही पता चल जाएगा कि ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के नाम होगी। फिनाले को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं और सभी ये जानने को बेताब हैं कि कौन जीतेगा और फिनाले में कौन सी खास डिश बनेगी। आइए जानते हैं कि टॉप 5 फाइनलिस्ट कौन हैं और किन 2 कंटेस्टेंट का सफर फिनाले में सबसे पहले खत्म होगा।
कौन हैं टॉप 5 फाइनलिस्ट?
1. राजीव अदातिया
2. निक्की तंबोली
3. गौरव खन्ना
4. तेजस्वी प्रकाश
5. फैजल शेख (मिस्टर फैसू)
स्पेशल गेस्ट बने संजीव कपूर
इस शो को विकास खन्ना, फराह खान और रणवीर बरार जज कर रहे हैं। फिनाले एपिसोड में खास मेहमान बनकर शेफ संजीव कपूर ने शो में दस्तक दी है। वो न सिर्फ फिनाले टास्क को जज करेंगे, बल्कि विजेता का नाम भी वही अनाउंस करेंगे।
कौन बन सकता है टॉप 3 में?
बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक, तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना और निक्की तंबोली टॉप 3 फाइनलिस्ट हैं। हालांकि, अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं है, आज रात फाइनली शो के विनर के नाम का ऐलान हो जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि राजीव और फैजल टॉप 3 से पहले ही फिनाले से बाहर हो जाएंगे।
तेजस्वी को मिला खास तोहफा
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की एक डिश से संजीव कपूर काफी इंप्रेस हुए हैं और उन्होंने तेजस्वी को अपना विजिटिंग कार्ड दिया। संजीव कपूर ने उनसे कहा कि वो कभी भी उनसे खाने या आइडिया के लिए संपर्क कर सकती हैं। ये तेजस्वी के लिए एक खास पल था। अब देखना यह है कि क्या तेजस्वी प्रकाश इस शो को भी अपने नाम कर पाएंगी या नहीं।
यह भी पढ़ें: Good Bad Ugly ने पहले दिन Jaat का निकाला दम, क्यों सनी देओल का नहीं चला जादू? ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.