Celebrity MasterChef में क्यों भड़कीं अर्चना गौतम? टीम चैलेंज टास्क में हुई गरमा-गर्मी
celebrity masterchef archana
Celebrity MasterChef: बिग बॉस 18 के खत्म होते ही टीवी पर दो कुकिंग शोज ने एंट्री मारी है, भारती सिंह का 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' और भारत का पहला 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' दोनों ही कुकिंग शो है, जिसमें से सोनी टीवी पर आने वाला 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का फर्स्ट वीक तो बहुत मजेदार रहा था, लेकि दूसरे हफ्ते में आते ही सेलेब्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस बीच सोनी लिव पर 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का नया प्रोमो क्लिप सामने आया है, जिसमें अर्चना गौतम एक बार फिर सब पर भड़की दिखाई दे रही हैं। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया है, जो सब पर गुस्सा कर रही हैं और उनकी आंखों से आंसू भी निकल आए हैं।
यह भी पढ़ें: Sooraj Pancholi के घायल होने की खबर का सच आया सामने, एक्टर ने दी सफाई
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का नया प्रोमो (Celebrity MasterChef)
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में दीपिका कक्कड़, फैसू, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली समेत कई टीवी सेलेब्स बतौर कंटेस्टेट बने नजर आ रहे हैं। इस बीच अब शो का सोनी लिव पर नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बिग बॉस फेम अर्चना गौतम रोते और गुस्सा करते हुए दिखाई दे रही हैं। प्रोमो की शुरुआत में शेफ रणवीर बराड़ ने पहला टीम सर्विस चैलेंज दिया। रणवीर की बात सुनकर फैज़ू अपने दिल की बात बोलते हुए कहते है कि 'यह सुनकर मेरा दिमाग खराब हो गया है।' दीपिका कहती हैंकि 'अगर टीम में ताल-मेल सही नहीं बैठा, तो पासा पूरा का पूरा पलट सकता है।'
अर्चना गौतम को क्यों आया गुस्सा
कविता और तेजस्वी को टीम लीडर बनाया जाता है और फिर वो दोनों अपनी-अपनी टीम चुनते हैं, जिसके बाद अर्चना गौतम को कई भी अपनी टीम में नहीं लेता है। आखिर में फराह खान माहौल को देखते हुए अर्चना से सवाल करती हैं 'अर्चना आपको किसी ने नहीं चुना?' इस सवाल पर वो कहती हैं, 'हां मैम, मैं भी वही सोच रही हूं, जबकी मैं कितना अच्छा खाना बनाती हूं।' वो फिर कहती सुनाई देती हैं, 'मेरी आंखे भर आईं।' अर्चना को फिर सारे सेलेब्स बात करते दिखाई देते हैं, जिस पर अर्चना बोलती हैं, 'दिल से लेना है तो लो... वरना मुझे खैरात नहीं चाहिए।'
फराह खान को भी आया गुस्सा
दीपिका भी अर्चना को अपनी बात सुनने के लिए बोलती हैं, तभी फराह बोलती है कि किसी को पार्टनर बदला है? अर्चना तुंरत उनको जवाब देती हैं कि 'नहीं मैडम, मैं नहीं आऊंगी।' अर्चना की इस बात को सुनकर फराह का भी आपा हाई हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Valentine Week में पार्टनर को दिखाएं ये कल्ट रोमांटिक फिल्में, दोबारा होने जा रहीं रिलीज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.