भारत में रिलीज नहीं होगी फिल्म ‘संतोष’, CBFC ने लगाई रोक, डायरेक्टर बोले- हार्टब्रेकिंग…
Santosh
ऑस्कर 2025 के लिए एक हिंदी फिल्म को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसका नाम 'संतोष' है। यूके की हिंदी मूवी 'संतोष' की कहानी ने जूरी को काफी इंप्रेस किया था। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म को इंडिया में रिलीज करने का फैसला किया था, मगर अब एक बुरी खबर सामने आई है। शाहना गोस्वामी की फिल्म 'संतोष' के भारत में रिलीज होने पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने रोक लगा दी है। इस खबर पर फिल्म की एक्ट्रेस और डायरेक्टर ने प्रतिक्रिया दी है। चलिए जानते हैं कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या है, जो इसकी रिलीज पर भारत में रोक लगाई गई है।
यह भी पढ़ें: रुपाली गांगुली-आयशा सिंह नहीं ये एक्ट्रेस बनी नंबर 1, देखें टॉप 10 में कौन-कौन?
सीबीएफसी ने लगाई रिलीज पर रोक
संध्या सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'संतोष' एक इंडो-ब्रिटिश फिल्म है, जिसकी कहानी ग्राणीण भारत की है। फिल्म में सुनीता राजवर और शहाना गोस्वामी जैसी दमदार एक्ट्रेस अहम रोल में हैं, लेकिन अब फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने कई कट्स की मांग की है, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने कथित तौर पर कोई भी बदलाव करने से इनकार कर दिया है। जिससे मेकर्स ने इंकार कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएफसी ने इस्लामोफोबिया, महिलाओं के लिए गुस्सा और पुलिस के आचरण और जातिगत भेदभाव तथा पुलिस की बर्बरता सहित संवेदनशील सामाजिक मुद्दों के चित्रण के कारण फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है।
डायरेक्टर ने जताई निराशा
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएफसी के फैसले को डायरेक्टर और राइटर संध्या सूरी ने हार्टब्रेकिंग और निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा, 'ये हम सभी के लिए शॉकिंग था क्योंकि मुझे नहीं लगा कि ये मुद्दे भारतीय सिनेमा के लिए नए थे या बाकी फिल्मों में पहले नहीं उठाए गए थे। शायद इस फिल्म के बारे में कुछ ऐसा है जो परेशान करने वाला है कि हर कोई मोरल वैल्यूज से समझौता करता है और कोई भी नायक नहीं है।'
शहाना गोस्वामी ने दी प्रतिक्रिया
सीबीएफसी के फैसले पर फिल्म की एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी ने प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा, 'ये दुखद है कि जो फिल्म स्क्रिप्ट लेवल पर सेंसर की मंजूरी से गुजर चुकी है, उसे भारत में रिलीज करने के लिए इतने सारे कट और बदलाव की जरूरत है।' इस फिल्म में शहाना गोस्वामी ने पुलिस अफसर का रोल निभाया है और उन्हें एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड तक मिल चुका है।
यह भी पढ़ें: 100 बार झेला रिजेक्शन, एक्ट्रेस मां की वजह से नहीं मिल रहा काम, स्टारकिड ने लगाया इल्जाम!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.