Cannes 2025 कौन-कौन से नियम? जानें कौन-कौन से सितारे होंगे शामिल
दुनिया के सबसे फेमस फिल्म फेस्टिवल्स में से एक कान फिल्म फेस्टिवल 2025 का आज यानी 13 मई से शुरू होने जा रहा है। इस बार फ्रांस के कान शहर में इस इवेंट का शानदार आगाज होने जा रहा है। 78वें संस्करण में जहां दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, वहीं रेड कार्पेट पर ग्लैमर और सिनेमा का संगम देखने को मिलने वाला है। खास बात यह है कि इस बार इंडियन सिनेमा के कई बड़े स्टार्ट इस फेस्टिवल में शिरकत करने जा रहे हैं। इस बार आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, पायल कपाड़िया और नीरज घेवन जैसे नाम शामिल होंगे। इसके साथ ही आइए जानते हैं कि इस बार के कौन-कौन से नियम होने वाले हैं।
कब और कहां शुरू होगा 78वां कान फिल्म फेस्टिवल?
वर्ल्ड सिनेमा का सबसे फेमस इवेंट कान फिल्म फेस्टिवल 2025 आज यानी 13 मई से शुरू होने जा रहा है। यह फ्रांस के कान शहर में शुरू हो गया है। यह शानदार फिल्म समारोह 24 मई तक चलेने वाला है। इस दौरान दुनिया भर से फिल्म डायरेक्टर्स, स्टार्स और जूरी सदस्यों की उपस्थिति में फिल्मों की स्क्रीनिंग और रेड कार्पेट इवेंट्स होंगे।
कहां और कैसे देख सकते हैं इवेंट?
कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत साल 1946 में हुई थी। तभी से यह अंतरराष्ट्रीय सिनेमा का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। इस साल भी फेस्टिवल को दर्शक कान के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकेंगे। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग 13 मई दोपहर 2:30 बजे से शुरू हो जाएगी और ओपनिंग सेरेमनी रात 10:45 बजे से देखी जा सकेगी।
रेड कार्पेट पर दिखेंगे ये इंडियन स्टार्स
इस साल कान में आलिया भट्ट अपना डेब्यू करने वाली है। वह लोरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर रेड कार्पेट पर नजर आएंगी। वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन भी एक बार फिर अपनी चमक बिखेरेंगी, जो पिछले 20 वर्षों से इस फेस्टिवल का हिस्सा रही हैं। इनके अलावा जैकलीन फर्नांडिस और उर्वशी रौतेला के भी शामिल होने की खबर है। इंडियन सिनेमा के लिए यह फेस्टिवल और भी खास होने वाला है क्योंकि निर्देशक पायल कपाड़िया को इस बार जूरी सदस्य के रूप में इनवीटेशन मिला है। उनकी पिछली फिल्म ‘All We Imagine As Light’ को ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड मिल चुका है।
इन इंडियन फिल्मों की होगी खास स्क्रीनिंग
नीरज घेवन की फिल्म ‘होमबाउंड’ का प्रीमियर होगा। इसके लीड रोल निभाने वाले जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर, निर्माता करण जौहर के साथ मौजूद रहेंगे। शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल के डायरेक्शन में बनी फिल्म सत्यजीत रे की फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ के रिस्टोर वर्जन की स्पेशल स्क्रीनिंग में भाग लेंगी। अनुपम खेर की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का प्रीमियर होगा।
यह भी पढ़ें: CID 2 से क्यों बाहर हो रहे Parth Samthaan? एक्टर ने इंटरव्यू में असली वजह की रिवील
क्या है ड्रेस कोड के नए नियम?
78वें कान फिल्म फेस्टिवल के इवेंट प्लानर्स ने ग्रैंड थिएटर लुमियर गाला स्क्रीनिंग में भाग लेने वालों के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया है। पुरुषों के लिए टक्सीडो या डार्क सूट, और महिलाओं के लिए लॉन्ग ड्रेस, कॉकटेल ड्रेस, ब्लैक पैंटसूट को अनुमति दी गई है। स्नीकर्स, बैकपैक, बड़े बैग और अत्यधिक भारी कपड़े बैन किए गए हैं। इवेंट प्लानर्स ने कहा है कि नियमों का पालन न करने पर रेड कार्पेट पर एंट्री नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें: मशहूर रैपर टोरी की अब कैसी है हालत? जेल में 14 बार चाकू से हुआ था हमला
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.