Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बीते मंगलवार पैर में गोली लग गई थी। इस खबर से सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई थी। अब एक 9 एमएम गोली इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि यह गोविंदा के पैर से निकाली जाने वाली गोली ही है। वहीं डॉक्टरों ने गोविंदा की हालत को स्थिर बताया है। मुंबई के जुहू में कीर्ति केयर हॉस्पिटल में उनकी सर्जरी हुई है। गोली लगने की खबर सुनते ही चीची के फैंस चिंता में आ गए थे। जब उनकी हेल्थ अपडेट सामने आई तब कहीं जाकर फैंस की सांस में सांस आई।
2 इंच हुआ घाव
गोविंदा के पैर में लगी गोली अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। इस गोली ने गोविंदा के पैर में 2 इंच घाव कर दिया था। चोट इतनी गहरी थी की चीची के पैर में 8 टांके लगाए गए। गोली लगने के बाद उनके शरीर से खूब खून भी बहा था। हालांकि अब डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।
The bullet is out of the body. He is completely out of danger. #Govinda pic.twitter.com/sNSYI2FJwJ
— Gaurav Srivastav (@gauravnewsman) October 1, 2024
गलती से चली गोली
बता दें बीते मंगलवार की सुबह चीची की निजी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गई। जो गोविंदा के पैर में लगी। एक्टर के मैनेजर ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि गोविंदा एक इवेंट में जाने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान वह अलमारी में अपनी रिवॉल्वर रख रहे थे और वह उनके हाथ से छुटकर जमीन पर गिर गई, जिससे गलती से गोली चल गई और उनके पैर में लग गई।
गोविंदा का ऑडियो वायरल
गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने भी बताया कि वह भाग्यशाली हैं कि वह बच गए। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। वहीं घटना के बाद गोविंदा का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा था। उसमें उन्होंने डॉक्टर्स की टीम को धन्यवाद कहा था। वहीं फैंस को भी अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें: छोटे से बजट में बनी फिल्म हाईएस्ट रेटेड इंडियन मूवी,शोले, DDLJ, लगान को छोड़ा पीछे, आप जानते हैं नाम?