BTS World Tour 2026-27: BTS के फैंस यानी 'ARMY' के लिए साल 2026 की सबसे बड़ी खुशखबरी आ गई है. करीब 3-4 साल के इंतजार के बाद, BTS एक बार फिर पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाने के लिए तैयार हो रहा है. बैंड ने अपने नए एल्बम के साथ-साथ एक बहुत बड़े वर्ल्ड टूर का शेड्यूल जारी कर दिया है. जहां बताया है कि ये टूर कितने शहरों में होगा. वहीं यह टूर सिर्फ एक कॉन्सर्ट नहीं, बल्कि पॉप म्यूजिक के इतिहास का एक बड़ा जश्न होगा. इसमें एशिया से लेकर अमेरिका और यूरोप तक के फैंस को अपने चहेते सितारों को लाइव देखने का मौका मिलेगा.
कहां से होगी शुरुआत?
BTS के इस धमाकेदार सफर की शुरुआत 9 अप्रैल, 2026 को उनके अपने देश दक्षिण कोरिया के गोयांग (Goyang) शहर से होगी. दरअसल इसके शुरुआती तीन शो कोरिया में होंगे. वहीं इसके बाद यह बैंड जापान और फिर अमेरिका के लिए उड़ान भरेगा. खास बात यह है कि इस बार स्टेज 'इन-द-राउंड' (360-डिग्री) होगा. यानी इस बार फैंस हर तरफ से अपने फेवरेट स्टार्स को करीब से देख पाएंगे.
---विज्ञापन---
अमेरिका और यूरोप का शेड्यूल
बीटीएस का यह टूर अमेरिका में काफी लंबा चलने वाला है. ताम्पा, लास वेगास और शिकागो जैसे शहरों में 28 शो होंगे. अंत में लॉस एंजेलिस में लगातार चार दिनों तक ग्रैंड परफॉर्मेंस का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद जून और जुलाई के महीने में BTS यूरोप का रुख करेंगे. वहां मैड्रिड, लंदन, पेरिस और म्यूनिख जैसे बड़े शहरों में परफॉर्मेंस होंगी.
---विज्ञापन---
एशिया और बाकी दुनिया का सफर
यूरोप के बाद BTS लैटिन अमेरिका (जैसे ब्राजील और अर्जेंटीना) और फिर वापस एशिया आएंगे. साल 2026 के अंत तक बैंकॉक, सिंगापुर और जकार्ता जैसे शहरों में शो होंगे. साल 2027 की शुरुआत में यह कारवां ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस तक पहुंचेगा. वहीं फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि अभी कुछ और शहरों के नाम (जैसे मिडिल ईस्ट और जापान के अन्य शहर) बाद में जोड़े जाएंगे. यानी अभी बाकी शहरों के नामों का ऐलान होना बाकी है.
टिकट कब और कैसे मिलेंगे?
वहीं अगर आप शो देखना चाहते हैं तो इसके लिए टिकट बुकिंग की तारीखें काफी नजदीक हैं. बता दें कि 'ARMY Membership' वालों के लिए टिकटों की बिक्री 22 और 23 जनवरी को शुरू हो जाएगी. वहीं आम लोगों (General Sale) के लिए टिकट 24 जनवरी से मिलने शुरू होंगे. बाकी की सारी जानकारी आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट 2026BTS.com पर चेक कर सकते हैं.
BTS: 21वीं सदी के पॉप आइकन
RM, Jin, SUGA, j-hope, Jimin, V और Jung Kook इन सात सदस्यों ने मिलकर संगीत की दुनिया बदल दी है. 2013 में डेब्यू करने के बाद से इन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ ड़ाले हैं और करोड़ों लोगों का दिल जीता है. 20 मार्च 2026 को इनका नया एल्बम रिलीज हो रहा है, जिसके तुरंत बाद यह वर्ल्ड टूर शुरू होगा. यह वापसी वाकई इतिहास रचने वाली होगी.