Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस के लिए आज का दिन काफी खास रहा है। आज 5 सितंबर को एक या दो नहीं बल्कि तीन फिल्में रिलीज हुई हैं। एक तरफ बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'बागी 4' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दूसरी ओर हॉरर फिल्म कॉन्ज्यूरिंग की हिट फ्रेंचाइजी का अगला पार्ट 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' रिलीज हुआ है। इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' लेकर आए हैं। आइए देखें कि पहला दिन किसके नाम रहा है?
द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स
एड और लॉरेन वॉरेन एक बार फिर 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' के साथ आ गए हैं। इस बार फिल्म में वह अपने आखिरी केस को सुलझाते हुए नजर आए हैं। इस फिल्म से पहले कॉन्ज्यूरिंग के 3 पार्ट रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। आज इसका चौथा पार्ट रिलीज हो चुका है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19.38 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें: एक नाम पर 2 बार बनी ये फिल्म, पहली सुपरहिट दूसरी महाफ्लॉप; मेकर्स ने उठाया भारी नुकसान
बागी 4
एक्टर टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बागी 4' भी आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म के भी पहले तीन पार्ट आ चुके हैं। इस बार चौथे पार्ट में टाइगर का और हाई लेवल एक्शन दिखा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बागी 4' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस कलेक्शन के साथ फिल्म पहले ही दिन 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' से पीछे रह गई है।
द बंगाल फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर' के बाद अपनी अगली फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' लेकर आए हैं। ये फिल्म रिलीज से पहले ही काफी विवादों में घिर गई थी। आज जब इसे रिलीज किया गया है तो दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। पहले ही दिन इसने 'बागी 4' और 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' के मुकाबले बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका पहले दिन का कुल 1.63 करोड़ रुपये है।