Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म सैयारा का जादू अभी तक चल रहा है। ये फिल्म पिछले महीने 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक महीना पूरा होने के करीब आ रही इस फिल्म ने अपने आगे अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 को टिकने ही नहीं दिया है। ये दोनों ही फिल्में 1 अगस्त को थिएटरों में रिलीज हुई थीं। अभी से इनका दम निकलता दिख रहा है। आइए एक नजर डालें तीनों फिल्मों के लेटेस्ट कलेक्शन पर।
सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा को दर्शकों का अभी भी बेशुमार प्यार मिल रहा है। ये साल 2025 की बंपर ओपनिंग करने वाली फिल्मों में तो शामिल है ही इसके अलावा अभी तक कमाई करते हुए मेकर्स को मालामाल कर रही है। सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा ने शुक्रवार को 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 310.40 करोड़ हो गई है।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma पर धमकी का नहीं कोई असर, जाह्नवी-सिद्धार्थ के साथ नए एपिसोड की पूरी की शूटिंग
सन ऑफ सरदार 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है लेकिन ये सैयारा से आगे निकलने में फुस्स साबित हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने शुक्रवार को 1.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया है जिसके बाद सन ऑफ सरदार 2 का टोटल कलेक्शन 33 करोड़ हुआ है।
धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म धड़क 2 रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ नहीं बनाई और न ही दर्शकों को खींच पा रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को सिर्फ 66 लाख रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद धड़क 2 का टोटल कलेक्शन 17.30 करोड़ रुपये ही हो पाया है।