Raid 2 Vs The Bhootnii Box Office Collection: ‘रेड 2’ ने सेंचुरी मारकर तोड़े रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस से गायब हुई ‘द भूतनी’
बॉलीवुड में इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। अजय देवगन और रितेश देशमुख की 'रेड 2' ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने नौवें दिन ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली थी। अब दसवें दिन रेड 2 ने सेंचुरी पार कर कमाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही। द भूतनी की मौजूदगी सिनेमाघरों में मुश्किल से ही महसूस की जा रही है।
'रेड 2' की 100 क्लब में एंट्री
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' बॉक्स ,ऑफिस पर तहलका मचा रही है। रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने 105.5 करोड़ की कमाई की है। 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के बाद भी लगातार तगड़ी कमाई जारी है। शनिवार को फिल्म ने 6 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि शुक्रवार को 4.75 करोड़। इस तरह दूसरे हफ्ते में अब तक फिल्म ने करीब 10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
पहले हफ्ते में ही छा गई थी 'रेड 2'
फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही कुल 94.75 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही देखने को मिला है। वहीं बात करें फिल्म की स्टोरीलाइन की तो इसमें अजय देवगन एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर जिसका नाम अमय पटनायक होता है, उसी के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं रितेश देशमुख और वाणी कपूर ने भी शानदार अभिनय किया है।
फिल्म किस लिए बनी खास?
खास बात यह है कि रेड 2 ने महज 10 दिन में ही साल 2018 में आई रेड का लाइफटाइम कलेक्शन जो कि 98 करोड़ रुपये था, वो पार कर लिया है। इसके साथ ही रेड फ्रैंचाइजी का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 203.5 करोड़ हो चुका है। जो कि इस सीरीज की बढ़ती पॉपुलैरिटी और बॉलीवुड की बेहतर फिल्म की निशानी है।
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf नहीं होगी OTT पर रिलीज, क्यों बॉम्बे HC ने लगाई रोक?
बॉक्स ऑफिस से गायब हुई 'द भूतनी'
जहां एक ओर रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर इसी हफ्ते रिलीज हुई 'द भूतनी' दर्शकों को खींचने में नाकाम रही। हॉरर-कॉमेडी शैली की यह फिल्म ओपनिंग डे से ही संघर्ष करती नजर आई और इसका कलेक्शन बेहद निराशाजनक रहा। फिल्म समीक्षकों और दर्शकों दोनों से इसे ठंडा रिस्पॉन्स मिला, जिस वजह से यह बॉक्स ऑफिस से लगभग गायब हो गई है।
यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire के बीच Hania Aamir ने लिखी ये बात, पोस्ट हुआ वायरल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.