Box Office Collection: ‘बेबी जॉन’ को कमाई में निगल गया ‘शेर’, ‘पुष्पा 2’ को भी लगा तगड़ा झटका
Box Office Collection
Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की कमाई पर ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिग बजट में बनी वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन की एक हफ्ते में ही सांसे अटक गई हैं। इसी बीच हॉलीवुड की फिल्म मुफासा द लायन किंग बॉक्स ऑफिस पर मजबूती बना कर रखी है। मुफासा ने तो बेबी जॉन की कमाई को एक झटके में निगल लिया है। आइए देखते हैं कि किस फिल्म ने कितनी की कमाई?
मुफासा द लायन किंग
मुफासा द लायन किंग का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही हैं। साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये हॉलीवुड फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है। 2024 में डेडपूल एंड वूल्वरिन में भारत में 136.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, मुफासा द लायन किंग की बात करें तो दूसरे मंगलवार को फिल्म ने 5.89 करोड़ रुपये का कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 113.07 करोड़ रुपये हो गई है।
बेबी जॉन को मुफासा ने पछाड़ा
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को अब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्म का करार दे दिया गया है। इसका टोटल बजट करीब 180-185 करोड़ रुपए के आस-पास के बजट बताया जा रहा है। इस फिल्म में कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी ने लीड रोल में हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ खतरनाक विलेन के रूप में दिख रहे हैं। इन सबके बावजूद यह फिल्म अब तक अच्छा कारोबार करने को तरसती ही दिखी है। बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में यह फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है। सातवें दिन इस फिल्म ने 2.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई अब 32.69 करोड़ रुपये हो गई है। बेबी जॉन फिल्म का कलेक्शन हॉलीवुड फिल्म मुफासा से काफी पीछे है।
यह भी पढ़ें: Netflix Top Trending: भारत में सबसे ज्यादा देखी जा रहीं ये 5 मूवीज
पुष्पा द रूल का कमाई के थमें कदम
पुष्पा द रूल चौथे हफ्ते भी कमाई कर रही है लेकिन करीब एक महीने के बाद इस फिल्म का कमाई थमती हुई नजर आ रही है। चौथे मंगलवार को को इसने 7.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म का कमाई से वरुण की फिल्म का कमाई कहीं ज्यादा है। फिल्म का भारत में कुल कारोबार 1171. 93 करोड़ रुपये हो गया है। माना जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में यह फिल्म 1200 करोड़ के क्लब की शुरुआत कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: किन 5 कंटेस्टेंट के घर से आया कौन? कौन 5 अभी अपनों को तरसे
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.