Box Office Collection: दूसरे दिन बढ़ा ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का कलेक्शन, थमी नहीं ‘छावा’ की झंकार
Box Office Collection
Box Office Collection: बॉलीवुड में इस हफ्ते दो बड़ी फिल्मों की टक्कर जारी है। एक तरफ अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी'। वहीं दूसरी तरफ विक्की कौशल की 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। अर्जुन कपूर की फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन 'छावा' की मजबूत पकड़ के आगे यह कमजोर पड़ती दिख रही है। आइए जानते हैं कि फिल्मों ने कितनी की कमाई?
'मेरे हसबैंड की बीवी' की कमाई में बढ़ोतरी
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानि शनिवार को 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही दो दिन में इसका कुल कलेक्शन 3.15 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, 'छावा' की शानदार कमाई के मुकाबले यह आंकड़ा काफी कम है। बता दें कि मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसेमें स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म का गाना 'गोरी है कलाइयां' दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
'छावा' की धुआंधार कमाई जारी
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म हर दिन जबरदस्त बिजनेस कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'छावा' ने नौ दिनों में टोटल 287.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Bhagya Lakshmi एक्ट्रेस बनीं दुल्हन, ड्रीमी वेडिंग की Maera Mishra ने दिखाई झलक
'मेरे हसबैंड की बीवी' के लिए आगे का सफर हो सकता है मुश्किल
'छावा' की तगड़ी पकड़ को देखते हुए बॉक्स ऑफिस पर 'मेरे हसबैंड की बीवी' का टिकना मुश्किल नजर आ रहा है। अर्जुन कपूर की फिल्म को शुरुआती वीकेंड में ही अच्छी कमाई करनी होगी, वरना इसे लंबे समय तक सिनेमाघरों में बने रहने में दिक्कत हो सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में क्या 'मेरे हसबैंड की बीवी' अपनी पकड़ मजबूत कर पाती है या फिर 'छावा' की झंकार के आगे दबकर रह जाएगी।
यह भी पढ़ें: Maharani Season 4 के सेट से सामने आई पहली तस्वीर, हुमा कुरैशी ने दिया बड़ा हिंट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.