TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Box Office Collection Day 11: ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ 200 के पार, बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा

Box Office Collection Day 11: कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 3’, अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ दोनों ही फिल्मों ने वीकेंड के मौके पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए देखते हैं कि दोनों फिल्मों ने रिलीज के 11वें दिन कितना कलेक्शन किया है।

Box Office Collection
Box Office Collection Day 11: ‘भूल भुलैया 3’और ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दोनों ही फिल्में अपने-अपने स्तर पर ठीक कमाई कर रही हैं। वीकेंड के मौके पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ने अजय की फिल्म को कमाई के मामले में पछाड़ दिया था। अब दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए आज 11 दिन बीत गए हैं। वीकेंड के बाद दूसरे सोमवार की कमाई के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। आइए देखते हैं कि दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।

'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन पूरे कर लिए हैं। रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। इस फिल्म ने वीकेंड पर तो इतिहास ही रच दिया है। रिलीज के बाद कार्तिक आर्यन की फिल्म जिस तरह से परफॉर्म कर रही थी उसे देखकर लग रहा था कि अजय देवगन की फिल्म से ये पीछे ही रह जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है दूसरे वीकेंड पर यानि नौवें और दसवें दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ने अच्छी कमाई की है। भूल भुलैया 3 ने रिलीज के 9वें दिन 15.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। वहीं फिल्म ने दसवें दिन 16.5 करोड़ रुपए कमाए हैं। वीकेंड के बाद भूल भुलैया 3 ने 11वें दिन 5 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो दस दिनों में भूल भुलैया 3 ने कुल 204 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

‘सिंघम अगेन’बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11

अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ ने धांसू ओपनिंग की थी। रोहित शेट्टी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही थी। लेकिन सिंघम अगेन फिल्म वीकेंड पर कमजोर पड़ती हुई नजर आई है। एक हफ्ता पूरा होने के बाद सिंघम अगेन कार्तिक आर्यन की फिल्म से कमाई के मामले में पीछे चलने लगी है। सिंघम अगेन के नौवें दिन 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं वीकेंड के दूसरे दिन यानी कि फिल्म रिलीज के दसवें दिन ‘सिंघम अगेन’ ने 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं 11वें दिन यानी सोमवार के बॉक्स ऑफिस आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। सिंघम अगेन ने रिलीज के 11वें दिन 4.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। सिंघम अगेन को 11 दिन के टोटल आंकड़े के बात करें तो फिल्म ने 211 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यह भी पढ़ें: Ajay Devgn ने मस्ती- मजाक में किसके कराए तलाक? ‘सिंघम अगेन’ स्टार ने खुद किया रिवील

'भूल भुलैया 3' और ‘सिंघम अगेन’ का 200 करोड़ का आंकड़ा पार

'भूल भुलैया 3' में रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस हॉरर कॉमेडी में कार्तिक के साथ इस बार माधुरी दीक्षित भी नजर आ रही हैं। इनके अलावा मूवी में मंजुलिका यानी विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे स्टार अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी का दिल जीत रहे हैं। 'सिंघम अगेन' की कमाई काफी शानदार रही, लेकिन अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ती नजर आ रही है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय के साथ रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार लीड रोल में नजर आ रहे हैं।‘भूल भुलैया 3’और ‘सिंघम अगेन’ दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। कार्तिक आर्यन की फिल्म सिंगल डेज की कमाई में तो अजय देवगन की फिल्म से आगे चल रही है। लेकिन दोनों फिल्मों के टोटल कलेक्शन की बात करें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म सिंघम अगेन के आंकड़ों को छूने में थोड़ा पीछे चल रही है यह भी पढ़ें: Miss World बनते ही क्या बोलीं थीं Aishwarya Rai? वायरल हुआ 30 साल पुराना वीडियो

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.