Param Sundari-Coolie-War 2 BO Collection: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी आज सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतने के लिए उतरी। पहले ही दिन इसने मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फेरा या नहीं ये पता चल चुका है। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन का रिपोर्ट कार्ड आ चुका है। इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन पूरे कर चुकी फिल्में वॉर 2 और कुली का कैसा हाल है? आइए जानते हैं…
परम सुंदरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लोगों ने यह तक कहा है कि जाह्नवी ने अभी तक की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है। वहीं सिद्धार्थ भही खूब अच्छे लगे हैं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को कुछ खास कमाई नहीं मिला पाई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, परम सुंदरी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर खबर लिखे जाने तक 5.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
यह भी पढ़ें: Param Sundari’ X Review: नॉर्थ-साउथ की लवस्टोरी दर्शकों का उम्मीदों पर पास हुई या फेल, देखें रिएक्शन
वीकेंड का मिल सकता है फायदा
उम्मीद के मुताबिक परम सुंदरी पहले दिन भले ही कमाई नहीं कर पाई हो लेकिन वीकेंड पर इसे फायदा मिल सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि वॉर 2 और कुली को हटा दिया जाए तो फिलहाल कोई बड़ी फिल्म नहीं है। देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर परम सुंदरी को कितना फायदा मिल सकता है?
वॉर 2 और कुली का कैसा हाल?
रजनीकांत की फिल्म कुली और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म वॉर 2 की बात करें तो दोनों ही फिल्में 14 अगस्त को रिलीज हुई थीं। इसके बाद से दोनों अभी तक दर्शकों को थिएटर लाने में जुटी हुई हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कुली ने 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.4 करोड़ कमाते हुए टोटल 271.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं वॉर 2 ने 15वें दिन 1.5 करोड़ कमाते हुए कुल 231.25 करोड़ का कलेक्शन किया है।