Box Office Collection: ‘रेड 2’, ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ और ‘भूल चूक माफ’ में किसने मारी बाजी? जानें कमाई
red 2 Bhool Chuk Maaf mission impossible 8
बॉक्स ऑफिस पर इस संडे को फिल्मों की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है। एक ओर जहां अजय देवगन की 'रेड 2' लगातार कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की नई रिलीज 'भूल चूक माफ' ने वीकेंड पर दमदार कलेक्शन से सभी को चौंका दिया है। वहीं टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ भी धुआंधार प्रदर्शन कर रही है। तीनों फिल्मों के ताजा कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से नोटो की बहार देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि रविवार को तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।
'भूल चूक माफ' ने कितने कमाए रुपए?
संडे का दिन हमेशा से ही फिल्मों के लिए खास होता देखा गया है, हमेशा की तरह ही इस बार भी टिकट खिड़की पर लोगों की भीड़ को आंका गया राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ' को रिलीज हुए महज तीन दिन हुए हैं और यह फिल्म अच्छी शुरुआत कर चुकी है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन यानि संडे को 11.51 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर तीन दिनों में इस फिल्म ने 28.01 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है जो फिल्म की मजबूत पकड़ को दिखाता है।
‘रेड 2’ की कमाई का सिलसिला जारी
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ को रिलीज हुए कुल 25 दिन बीत चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद फिल्म की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी है। 25वें दिन भी इसने 2.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब तक यह फिल्म 161.96 करोड़ रुपये का कुल बिजनेस कर चुकी है। यह आंकड़ा इस बात का सबूत है कि दर्शकों को फिल्म अभी भी पसंद आ रही है।
‘मिशन इंपॉसिबल 8’ ने कितना किया कलेक्शन?
टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ को भारत में रिलीज हुए नौ दिन हो चुके हैं। नौंवे दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अब तक इसका कुल कलेक्शन 72.30 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। यह फिल्म एक्शन लवर्स के बीच खासा पसंद की जा रही है और इसकी कमाई अभी और आगे जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Suniel Shetty के पिता को जब मिली थी जानलेवा धमकी, एक्टर ने खूंखार गैंगस्टर को सुनाई थी खरी-खरी
कौन सी फिल्म ने मारी बाजी?
तीनों फिल्मों की वीकेंड के संडे की कमाई और कुल कलेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि 'रेड 2' फिलहाल सबसे आगे चल रही है, लेकिन 'भूल चूक माफ' ने भी कम दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया है कि यह रेस में मजबूती से शामिल है। वहीं 'मिशन इंपॉसिबल 8' भी विदेशी एक्शन की चाहत रखने वाले दर्शकों को खूब लुभा रही है।
यह भी पढ़ें: MX Player पर फ्री में देखें ये 5 ट्रेंडिंग फिल्में, चौथे वाली में सस्पेंस संग थ्रिलर का मिलेगा फुल डोज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.