Border 2 Teaser Out: देशभक्ति से भरी फिल्म 'बॉर्डर 2' के टीजर को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. टीजर आज विजय दिवस के मौके पर मौके पर रिलीज किया गया है. आप जब पहली झलक देखेंगे तो आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. टीजर में सनी देओल की दहाड़ दिखती है. वह पाकिस्तान को ललकार रहे हैं. जंग के मैदान में भारत की तीनों सेनाओं को दिखाया गया है. इस बार फिल्म में पाकिस्तान की टक्कर भारतीय सेना की त्रिशक्ति से होगी. मूवी में हर तरफ देशभक्ति का जज्बा दिख रहा है. जब टीजर शुरु होता है तो उसमें सनी देओल दुश्मन को ललकार रहे हैं और वरुण धवन से लेकर दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी बहादुरी भरे जोश के साथ नजर आते हैं.
जंग के मैदान में दिखीं तीनों सेना
आज दोपहर को 1.30 बजे मेकर्स ने 'बॉर्डर 2' का टीजर रिलीज किया. जहां फिल्म की पहली झलक में सनी देओल दिखते हैं. वहीं इसके बाद तीनों सेनाएं दिखती हैं. जंग का मैदान है और भारत के सपूत पाकिस्ताम को ललकार रहे हैं. जब सनी देओल दहाड़ते हैं तो ये सीन रौंगटे खड़े करना वाला होता है. वहीं टीजर में आगे भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के अलग-अलग रूप में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आते हैं. यानी जंग में तीनों सेनाएं हैं और जब तीनों सेनाएं मिलकर पाकिस्तान को खदेड़ेंगी तो ये सीन देखने लायक होगा. फैंस अब फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में महिला किरदारों के रूप में मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और आन्या सिंह भी हैं.
---विज्ञापन---
इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
'बॉर्डर 2' का टीजर तो सामने आ चुका है. अब फैंस को मूवी रिलीज होने का इंतजार है. बता दें कि सनी देओल की ये मूवी सिनेमाघरों में 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. बता दें कि ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और भारतीय सशस्त्र बलों के साहस, एकता और बलिदान को दिखाती है. बता दें कि इस मूवी का पहला पार्ट लगभग 28 साल पहले आया था. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. वहीं अब एक बार फिर से सिनेमाघरों में देशभक्ति का जज्बा दिखेगा. इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं और फिल्म को प्रोड्यूस भुषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है.
---विज्ञापन---