बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की धूम मची हुई है. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसी बीच फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें सनी देओल की बहनें ईशा देओल और अहाना देओल भी पहुंची हुई थीं. स्क्रीनिंग के बाद सनी देओल ने दोनों बहनों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. अपने बड़े भैया देओल संग ईशा और अहाना कैजुअल लुक में काफी सुंदर लग रहे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई है.
वीडियो में सनी देओल संग ईशा और अहाना देओल दिख रहे हैं. ईशा ने चेक शर्ट के साथ जींस पहनी थी. वहीं अहाना देओल ने ब्लू शर्ट के साथ डेनिम जींस पेयर की थी. सनी देओल अपने हमेशा के सिंपल कैजुअल लुक में दिखे. तीनों ने कैमरे के सामने पोज भी दिए. भाई-बहन का प्यारा वीडियो देखकर हर किसी का दिल खुश हो गया.
---विज्ञापन---
भाई-बहन की जोड़ी देख खुश हुए फैंस
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर फैंस के भर-भरकर कमेंट आ रहे हैं. एक ने लिखा, तीनों को साथ में देखकर बहुत अच्छा लगा. हर कोई इस भाई-बहन जोड़ी पर प्यार लुटाते दिख रहा है. बीच में सनी देओल और उनके अगल-बगल उनकी बहन ईशा और अहाना, तीनों बहुत ही खुश और सुंदर लग रहे हैं.
---विज्ञापन---
100 करोड़ के पास 'बाॅर्डर 2'
बात करें फिल्म बॉर्डर 2 की तो ये इसी हफ्ते 23 जनवरी को रिलीज हुई है. फिल्म अपने रिलीज के मात्र तीन दिन में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली है. इसी तरह साल 2026 में फिल्मों के हिट होने का सिलसिला भी शुरू हो होने वाला है. 26 जनवरी के खास मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को आने वाले दिनों में भी भरपूर प्यार मिलने वाला है.