Border 3: सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रहु है. 23 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने मात्र तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. गणतंत्र दिवस के खास मौके पर आई ये फिल्म आने वाले दिनों में भी जबरदस्त कमाई करने वाली है. इसमें सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में हैं. वहीं ‘बॉर्डर 2' की शानदार सफलता को देखते हुए अब मेकर्स ने ‘बॉर्डर 3' को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.
जरूर आएगी 'बॉर्डर 3'
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर अनुराग सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए. अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर अनुराग सिंह ने बताया कि ‘बॉर्डर 2' की जबरदस्त सफलता ने फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ कर दिया है. भूषण कुमार ने कहा, “ये एक बहुत बड़ी फ्रैंचाइजी है. अनुराग ने इतनी मेहनत से इसे लगभग 30 साल बाद दोबारा बनाया और इतना प्यार मिल रहा है, तो हम इसे जरूर आगे ले जाएंगे.” उन्होंने आगे बताया कि ‘बॉर्डर 3' जरूर बनेगी, लेकिन पहले उनकी और अनुराग सिंह की कंपनियों के बीच एक जॉइंट वेंचर में दूसरी फिल्म बनेगी.
---विज्ञापन---
बॉर्डर 3 कब आएगी?
बॉर्डर 3 को लेकर भूषण कुमार ने कहा, “हम एक नई फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो पहले से प्लान थी. अनुराग ही इसे डायरेक्ट करेंगे. उसके बाद हम बॉर्डर 3 पर लौटेंगे.” बता दें हाल ही में आई फिल्म ‘बॉर्डर 2' साल 1997 में आई जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर' का सीक्वल है. फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. बॉर्डर 2 इसी 23 जनवरी को रिलीज हुई है.
---विज्ञापन---