---विज्ञापन---

Border 2 Public Reaction Video: तिरंगा देख तालियों से गूंज उठा थिएटर, जोश भर देगा सनी देओल की फिल्म का सीन

Border 2 Public Reaction Video: गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख आपका दिल भी खुश हो जाएगा.

Border 2 Public Reaction Video: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मल्टीस्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने महज 3 दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रिलीज होने के साथ ही फिल्म ने सिनेमाघरों की टिकट खिड़की पर कब्जा जमा लिया है. लोगों के बीच फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर ये क्रेज सिर्फ सिनेमाघरों या फिर थिएटर तक ही सीमित नहीं है. लोग फिल्म के एक्टर के पोस्टर को माला पहनाते और दूध से नहलाते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चलिए आपको बताते हैं आखिर इस वीडियो में क्या कुछ है.

तालियों से गूंज उठा थिएटर

सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की फिल्म 'बॉर्डर 2' से जुड़े इस वीडियो में थिएटर के अंदर का एक सीन है, जहां लोग 'बॉर्डर 2' के आखिरी सीन को देखते हुए खुशी में तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. फिल्म के सीन में वरुण धवन अपने साथियों के साथ मिलकर भारत माता का तिरंगा उठाते और लहराते दिखाई देते हैं. इस एक सीन ने लोगों के दिल को छू लिया, जिसे देख लोगों ने दिल खोलकर तालियां बजाईं, जिससे पूरा थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

---विज्ञापन---

वरुण धवन के पोस्टर को दूध से नहलाया

बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो गणतंत्र दिवस यानी आज का ही है. वहीं, वीडियो के कमेंट बॉक्स में भी लोग इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा, हरियाणा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग वरुण धवन के 'बॉर्डर 2' वाले पोस्टर को दूध से नहलाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया और खासकर रेडिट पर वायरल हो गई है.

---विज्ञापन---

always wonder if people who give this divine treatment to mere actors are sane in their mind... no amount of admiration can justify this absurdity.
by u/mahaavtar in BollyBlindsNGossip

‘Border 2’ की कमाई

अगर फिल्म ‘Border 2’ की कमाई की बात करें, तो इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ की शानदार कमाई की है. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 36.50 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, तीसरे दिन ‘Border 2’ ने 54.50 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है. इसी के साथ इस मूवी ने भारत में कुल 121 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं, वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन 172.20 करोड़ तक पहुंच गया है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---