TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘देश के आसमान में गुरु के बाज…’, Border 2 के विंग कमांडर बने Diljit Dosanjh

Border 2 Diljit Dosanjh First Look: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Border 2’ से एक्टर दिलजीत दोसांझ का पहला लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है.

‘Border 2’ में दिलजीत दोसांझ

Border 2 Diljit Dosanjh First Look: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘Border 2’ एक बार फिर से चर्चा में है. दरअसल, फिल्म से एक और कैरेक्टर का लुक रिवील किया गया है, जिसका मूवी में काफी अहम किरदार है. फिल्म के मेकर्स ने ‘Border 2’ से एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ का पहला लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है. इस पोस्टर में दिलजीत दोसांझ IAF के विंग कमांडर के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि दिलजीत का फर्स्ट लुक कैसा है?

कैसा है दिलजीत का फर्स्ट लुक?

फिल्म ‘Border 2’ से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक पोस्टर टी-सीरीज की तरफ से रिलीज किया गया है. पोस्टर में दिलजीत युद्ध के दौरान पूरे जोश के साथ फाइटर जेट उड़ाते दिख रहे हैं. इस दौरान उनके चेहरे और हाथ पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिनमें से खून निकलता दिखाई दे रहा है. पोस्टर को शेयर करते हुए टी-सीरीज ने इसके कैप्शन पर लिखा, 'इस देश के आसमान में गुरु के बाज पहरा देते हैं.' इसके आगे तिरंगे का इमोजी बनाया है.

दिलजीत ने शेयर किया वीडियो

वहीं, दिलजीत ने फिल्म के पोस्टर के साथ एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दिलजीत विंग कमांडर NJS Sekhon के रोल में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उनका लुक बहुत ही शानदार लग रहा है. जिसे लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं. दिलजीत ने भी इस पोस्ट पर वही कैप्शन दिया जो टी-सीरीज ने दिया है. पूरे सोशल मीडिया पर उनका लुक काफी वायरल हो गया है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें कि दिलजीत दोसांझ से पहले ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है. सुपरहिट ‘बॉर्डर’ की सीक्वल ये फिल्म अगले साल 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.