बोमन ईरानी से लेकर मनोज पाहवा तक, किसी भी किरदार में फिट हैं ये 5 सितारे!
Actors Who Fits in Any Role
Actors Who Fits in Any Role: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जो धोबी से लेकर पुलिस वाले से लेकर चाचा-मामा-ताउ सभी के किरदार निभाने में माहिर हैं। यहां तक कि सपोर्टिंग एक्टर से लेकर विलेन तक में ये एक्टर्स हर किरदार में फिट हैं। चलिए जानते हैं, कौन से हैं ये एक्टर जो हर तरह के रोल में हैं फिट।
बोमन ईरानी
बोमन ईरानी के '3 इडियट्स' में वायरस के किरदार को कौन भूल सकता है। 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में डॉ. अस्थाना के रूप में नजर आए तो इसकी नेक्स्ट सीरीज में वे सरदार लकी सिंह के रूप में नजर आए। इन्हें फिल्म 'डॉन' में एक खतरनाक गैंगस्टर के रूप में देखा गया तो खोसला का घोसला फिल्म में इन्हें एक चालक प्रॉपर्टी डीलर के रूप में देखा गया। ये ऐसे एक्टर्स में शामिल हैं जो आसानी से खुद को किसी भी किरदार में ढाल लेते हैं।
राजेश शर्मा
राजेश शर्मा को आपने कभी पुलिस वाला तो कभी दोस्त के रूप में देखा होगा। यहां तक कि वे धोबी से लेकर एक बेहतरीन दोस्त तक का किरदार निभा चुके हैं। एक्टर राजेश शर्मा हिंदी और बंगाली फिल्मों में अपने सपोर्टिंग रोल के लिए जाने जाते हैं। वे स्पेशल एजेंट से लेकर 'स्पेशल 26' में अक्षय कुमार की फौज में भी नजर आए। वहीं 'तनु वेड्स मनु' में वे दत्तों भाई के रूप में नजर आए तो 'एम एस धोनी' की फिल्म में धोनी के क्रिकेट कोच के रूप में नजर आए। राजेश शर्मा एक ऐसे मंझे हुए कलाकार हैं जो किसी भी रोल में आसानी से फिट हो जाते हैं।
[caption id="attachment_438363" align="aligncenter" ] Actors Who Fits in Any Role[/caption]
गजराज राव
गजराज राव ने 'बधाई हो' फिल्म में एक क्यूट और लविंग हस्बैंड का किरदार निभाया था, जिसमें वे अपने बेटे की शादी की उम्र में दोबारा पिता बन रहे होते हैं। फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग ने खूब कमाल दिखाया। गजराज 'मैदान' फिल्म में एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के किरदार में दिखाई दिए जो अपनी ईगो के आगे किसी भी चीज को सही नहीं समझता। गजराज राव 'लूटकेस' फिल्म में वे एक विलेन के किरदार में नजर आए तो लोगों काफी हैरानी हुई। कभी कॉमेडियन तो कभी विलेन तो कभी सपोर्टिंग रोल में गजराज किसी भी रोल में एकदम से फिट हो जाते हैं।
कुमुद मिश्रा
अपने हर रोल को बेहतरी से निभाने वाले कुमुद मिश्रा को 'रॉकस्टार' में जॉर्डन के मैंटोर के रूप देखा गया था, जो उन्हें गाने के लिए मोटिवेट करते हैं। वे 'जॉली एलएल बी 2' में एक करप्ट पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आए जो अक्षय कुमार के खिलाफ थे। 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' फिल्म में वे एक पंडित के रूप में नजर आए। वहीं फिल्म 'नजरअंदाज' में उन्होंने एक ब्लाइंड व्यक्ति की भूमिका निभाई।
मनोज पाहवा
कॉमेडी और सीरीयस रोल के लिए मशहूर मनोज पाहवा किसी भी किरदार में खुद को बखूबी ढाल लेते हैं। इन्हें 'जॉली एलएल बी' में अरशद वारसी के जीजा और वकील के रूप में देखा गया था। इसके अलावा इन्हें फिल्म 'धमाल' में एक इमोशनल और शराबी पायलट के रूप में देखा गया था। इन्हें 'दबंग 2' में सीनियर इंपेक्टर चौबे के किरदार में भी देखा गया था।
ये भी पढ़ें: बिना ड्यूटी के बिस्तर पर आधा सीजन खेल गया ये कंटेस्टेंट? बिग बॉस आखिर चाहते क्या हैं?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.