Vivek Oberoi: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विवेक ओबेरॉय अक्सर अपनी बातों को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने लाइफ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाया कि लोग हैरान रह गए. दरअसल उन्होंने बताया कि मात्र 16 साल की उम्र में वो अपना पहला करोड़ कमा चुके थे. एक्टर ने बताया कि उस समय वो एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में भी हाथ आजमा रहे थे और धीरे-धीरे उन्होंने इससे करोड़ों की कमाई कर ली. वहीं उनके नेटवर्थ को लेकर भी कई बार सवाल उठ चुके हैं. कहा जाता है कि उनका टोटल टर्नओवर लगभग 1200 करोड़ रुपये का हैं. इस बात पर भी एक्टर ने शानदार जवाब दिया है. आइए जानते हैं.
16 की उम्र में कमाया अपना पहला करोड़
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो बचपन से ही आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहे हैं. विवेक कहते हैं कि वो 15 साल की उम्र से अपनी कमाई खुद कर रहे. वहीं मात्र 16-17 साल की उम्र में उन्होंने ट्रेडिंग के जरिए अपना पहला करोड़ कमा लिया था. एक्टर ने बताया कि यह पैसा कैश में नहीं बल्कि स्टॉक वैल्यू में था. अपने कॉलेज के दिनों से ही विवेक ने मार्केट की बारीकियों को समझा और इससे अच्छे पैसे भी कमाए.
आगे विवेक ने बताया कि 19 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला बिजनेस शुरू किया था, जिससे उन्होंने कुल 12 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें उनका खुद का निवेश सिर्फ 20–25 लाख रुपये था. अपने बिजनेस से विवेक को खूब मुनाफा मिला और बाद में उन्होंने कई और कम्पनियां खड़ी कीं, जिनमें फिनटेक, एडटेक, रोडसाइड सेफ्टी सर्विस, लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी और इन्फ्रास्ट्रक्चर कंसल्टिंग जैसे बिजनेस शामिल हैं. एक्टिंग के साथ ही विवेक अपने बिजनेस को लेकर भी हमेशा डेडिकेटेड रहे.
1200 करोड़ है विवेक ओबेरॉय की नेटवर्थ?
वहीं जब एक्टर से उनके 1200 करोड़ की नेटवर्थ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "इससे फर्क क्या पड़ता है? भगवान ने इतना दिया है कि कई पीढियां सुरक्षित रहें". बता दें कि इस समय विवेक दुबई शिफ्ट हो गए और वहीं रहते हैं. एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपने पिता सुरेश ओबेरॉय से काफी कुछ सीखा है, जो आगे चलकर उनके बिजनेस में काफी काम आई.