Bollywood Movie: आज हम आपके लिए साल 2016 में एक शानदार बॉलीवुड फिल्म लेकर आए हैं. एक ऐसी फिल्म, जिसकी कहानी देखकर आज भी दर्शकों की आत्मा कांप उठती है. सिर्फ 20 दिन की शूटिंग में तैयार इस फिल्म ने अपनी कामयाबी से हर किसी को हैरान कर दिया था. इसकी कहानी इतनी मार्मिक है कि आज भी दर्शक इसे बेहद पसंद करते हैं. ये एक जबरदस्त सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है.
2016 की फिल्म
ह्यम बात कर रहे हैं 2016 की सुपरहिट फिल्म ‘ट्रैप्ड’ की, जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में हैं. इस फिल्म को विक्रमादित्य मोटवाने ने डायरेक्ट है. फिल्म में राजकुमार राव की एक्टिंग देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इसकी कहानी ही कुछ ऐसी है कि आज भी देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ‘ट्रैप्ड’ एक सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक आदमी एक खाली फ्लैट में गलती से फंस जाता है और वहां से निकलने के लिए कोई भी रास्ता नहीं होता. ऐसे में एक फ्लैट में वो आदमी बिना किसी सुविधा के कैसे खुद को जिन्दा रखता है, ये देखकर आपकी आत्मा कांप उठेगी. फिल्म के कुछ सीन्स आप से देखे नहीं जाएंगे.
---विज्ञापन---
20 दिन में हुई शूट
इस फिल्म में कोई ज्यादा तामझाम नहीं हैं. लेकिन फिल्म के कुछ सीन्स आपको विचलित कर सकते हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव ने सोलो परफॉरमेंस दिया है. उनके काम को खूब सराहा गया. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ 20 दिनों में पूरी कर ली गई थी. इसकी सारी शूटिंग मुंबई के एक खाली अपार्टमेंट में हुई थी.
---विज्ञापन---
बॉक्स ऑफिस पर कमाए करोड़ों
फिल्म कमाई की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. मात्र 5 करोड़ के बजट में तैयार इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 30 करोड़ की कमाए और अपनी शानदार कहानी से खूब सुर्खियां बटोरीं. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर देख सकते हैं.