बहन ही बनी सौतन, जीजा संग किया इश्क; मिला धोखा तो टूटी एक्ट्रेस, पड़ा लकवा, अकेले में हुई दर्दनाक मौत
इमेज क्रेडिट: Google
Bollywood Throwback Story: किसी की किस्मत भगवान ऐसे लिख देता है कि उसे बस दुख ही दुख ही मिलता है। आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से 70-80 के दशक में कोहराम ही मचा दिया था। लेकिन पर्सनल लाइफ में ऐसी सुनामी आई की सब बहाकर ले गई। बहन ही बनी दुश्मन और उसने अपनी बहन के पति पर ही डाका डाल दिया। जब इस बात का एक्ट्रेस को पता चला तो वो पूरी तरह से टूट गई। अभिनेत्री ने नेगेटिव किरदारों को निभाकर ऐसी छाप छोड़ी की आज भी लोगों को वो याद हैं। आप सोच रहे होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं, चलिए बता देते हैं कि वो कौन हैं, जिसे को-स्टार से पड़ा थप्पड़ तो पड़ गया लकवा। पूरा करियर चुटकियों में बर्बाद हो गया।
मंथरा बन पाई पहचान
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उसने रामानंद सागर की रामायण में मंथरा का किरदार अदा कर घर-घर में अपनी पहचान बना ली। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। अरे हां, आप ने सही अंदाजा लगाया ललिता पवार (Lalita Pawar) , जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। अगर मंथरा के किरदार का नाम आता है तो सबसे पहले जेहन में ललिता पवार का ही नाम आता है।
यह भी पढ़ें: ‘जेलर’ के सुपरस्टार की हालत नाजुक क्यों? किस बीमारी के चलते अस्पताल में कराया गया दाखिल
700 से अधिक फिल्मों में किया काम
18 अप्रैल, 1916 को पैदा हुई एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई। वो एक अच्छी फैमिली में हुई थीं, और पैसों की भी कोई कमी नहीं थी। ललिता को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था ऐसे में उन्होंने 9 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया। अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर में 700 से अधिक फिल्मों में काम किया है। इसमें हिंदी, मराठी, गुजराती सभी भाषाओं की फिल्में शामिल हैं। एक्ट्रेस ने ‘श्री 420’, ‘दहेज’, ‘नेताजी पालकर’ और ‘अनाड़ी’ जैसी फिल्मों से खास पहचान बनाई। उन्हें खडूस सास के रोल मिले जिन्हें उन्होंने ऐसे निभाया कि वो छा गईं। बहुएं उनकी फिल्में देखकर सास के नाम से ही डरने लगी थीं।
यह भी पढ़ें: फूट-फूटकर रोते रहे लोग, अर्थी के पास बैठकर Shivani Kumari बनाती रही अंतिम संस्कार का व्लॉग, देख भड़के यूजर्स
बहन बनी सौतन
ललिता की पर्सनल लाइफ काफी दुखों से भरी रही। एक्ट्रेस को उन्हीं की बहन ने धोखा दिया और उनके पति संग इश्क लड़ाने लगी। ललिता ने गणपतराव पवार संग शादी की, लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी के बीच में ललिता की बहन आ गई और उसने अपनी बहन की पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी। जैसे ही ललिता को अपने पति और बहन के अफेयर के बारे में पता चला तो उसने अपनी शादी खत्म कर ली। इसके बाद उन्होंने फिल्म निर्माता राज कुमार गुप्ता से शादी कर ली, और उनका एक बेटा भी हुआ जिसका नाम है जय पवार।
एक थप्पड़ ने किया करियर बर्बाद
ललिता की जिंदगी में दुखों की कोई कमी नहीं थी। पहले बहन बनी सौतन, फिर करियर के पीक पर को स्टार भगवान दादा ने शूटिंग के दौरान मारा ऐसा थप्पड़ की उसी समय उनके कान से खून आने लगा। डॉक्टर के पास लेकर गए तो पता चला कि आंख के पास की नस फट गई है। गलत इलाज होने की वजह से लकवा पड़ गया और उनका करियर पूरा बर्बाद हो गया। किसी ने लीड रोल में नहीं लिया और मिले साइड रोल।
s
हुई दर्दनाक मौत
एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और अपने करियर में साइड रोल अदा कर सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली। लेकिन दुख अभी खत्म नहीं हुए, उन्हें मुंह का कैंसर हो गया। एक्ट्रेस को लगने लगा था कि उनके नेगेटिव रोल की वजह से लोगों ने उन्हें बद्दुआ दी और इसका ये फल मिल रहा है। एक्ट्रेस इलाज के लिए गई, तो उस समय उनके साथ कोई नहीं था। एक दिन तड़पते हुए उनकी मौत हो गई। 24 फरवरी 1998 को ललिता अपने बंगले में आखिरी सांस ली, बेटे ने फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया। जब तीन दिन बाद बेटा बंगले पर पहुंचा तो पता चला तीन दिन पहले ही ललिता की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: इन 7 बॉलीवुड स्टार्स की बहनें लाइमलाइट से रहती हैं कोसो दूर, जानें करती हैं क्या काम
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.