दीपिका, कैटरीना-कृति नहीं ये हैं बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस, मेल एक्ट्रर्स को भी हाइट में देती हैं मात
Bollywood Tallest Actress Yukta Mookhey: बॉलीवुड में चेहरे की खूबसूरती के साथ लंबाई भी चर्चा का विषय बन चुकी है। एक तरफ जहां कुछ एक्ट्रेस अपने कद से हीरोज को भी पीछे छोड़ देती हैं। फिल्म निर्माताओं को भी कास्टिंग के दौरान इनकी लंबाई को ध्यान में रखना पड़ता है। हालांकि, इंडस्ट्री की सबसे लंबी एक्ट्रेस का नाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि वह दीपिका, कैटरीना, अनुष्का, कृति या सोनम नहीं हैं। आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस के बारे में...
सबसे लंबी बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन?
बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस की बात करें तो वह युक्ता मुखी हैं। इनकी लंबाई 5 फीट 11 इंच की है। वह इतनी लंबी हैं कि अगर हील्स पहन लें तो अमिताभ बच्चन से भी ऊंची नजर आएंगी। युक्ता मुखी साल 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं और बॉलीवुड में भी उन्होंने काम किया है।
युक्ता मुखी की लाइफ
युक्ता मुखी का जन्म बेंगलुरु में हुआ था। बाद में उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया। उन्होंने मुंबई के वीजी वेज कॉलेज से पढ़ाई की है। इसके साथ ही कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा भी किया। इसके अलावा, उन्होंने तीन साल तक हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत भी सीखा है। पढ़ाई के साथ-साथ उनकी कला सीखने में शुरुआत से ही रुची रही है।
यह भी पढे़ं: डेट नाइट पर Katrina Kaif से एक डिमांड कर बैठा फैन, Vicky Kaushal ने रोका
मिस वर्ल्ड बनने का सफर
युक्ता मुखी ने साल 1999 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता। इसके बाद मिस वर्ल्ड 1999 के कॉम्पटीशन में भारत को रिप्रेजेंट किया। लंदन में हुए इस कम्पटीशन में उन्होंने जीत हासिल की और यह खिताब जीतने वाली भारत की चौथी महिला बनीं
बॉलीवुड में युक्ता मुखी का सफर
मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद युक्ता मुखी मॉडलिंग के लिए प्रयास किया। मॉडलिंग के बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया। हालांकि, उनका फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। लेकिन उनकी ऊंचाई और ग्रेस के कारण वे हमेशा सुर्खियों में रहीं। आज भी वे अपनी लंबाई के लिए चर्चा में बनी रहती हैं।
यह भी पढे़ं: क्रिकेट की पिच से कोर्ट तक, Yuzvendra-Dhanashree की शादी को मिला ‘आउट’ सिग्नल, असली वजह रिवील
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.