Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

11 करोड़ का बजट, कमाए 45 करोड़ रुपये, इन 4 स्टार्स ने मचाई धूम

Bollywood Superhit Film 1997: बॉलीवुड में साल 1997 में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें चार स्टार्स थे, जिनमें से दो आज पत्नी-पति बनकर अपनी जिंदगी जी रहे हैं। कम बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और आज भी इस फिल्म की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है।

ishq
आमिर खान संग जूही

Bollywood Superhit Film 1997: फिल्मों को-स्टार्स का शूटिंग करते-करते एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाना काफी आम बात है और आज हम एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फिल्म ने एक रियल लाइफ पार्टनर दिए हैं, जो आज दो बच्चों के पेरेंट्स हैं और एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। साल 1997 में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें रोमांस के साथ-साथ एक्शन और कॉमेडी का डोज लोगों को एक-साथ मिला था। इस फिल्म ने हर कोई इंप्रेस किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। आइए बताते हैं कि यह फिल्म कौन-सी है और वो दोनों स्टार्स कौन है, जो आज भी बॉलीवुड के पावर कपल कहलाते हैं।

रोमांस के साथ मिला कॉमेडी-एक्शन का डोज

दिल,राजा,मान, रिश्ते और मस्ती जैसी फिल्मों के डायरेक्टर इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान, अजय देवगन, जूही चावला और काजोल लीड रोल में थे। अब हमें फिल्म का नाम बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज भी इस मूवी के आइकॉनिक सीन लोगों के जहन में जिंदा है। जी हां, हम फिल्म ‘इश्क’ के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें इन चारों की एक्टिंग ने लोगों को सीटियां बजाने पर मजबूर कर दिया था। अजय और काजोल की रोमांटिक केमिस्ट्री तो हर किसी को पसंद आई थी, इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। फिल्म में दलीप ताहिल, सदाशिव अमरापुरकर, जॉनी लीवर और मोहन जोशी जैसे एक्टर्स ने भी अहम रोल निभाया था।

यह भी पढ़ें: एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते ये फिल्मी सितारे, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

कम बजट में बनी सुपरहिट फिल्म (Bollywood Superhit Film 1997)

27 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क’ को मेकर्स ने महज 11 करोड़ के बजट में बनाया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने धमाका कर दिया था। फिल्म ने पूरे 45 करोड़ की कमाई की थी, जो उस दौर में फिल्मों के लिए काफी बड़ी चीज हुआ करती थी। ‘इश्क’ के गानों के साथ-साथ इसके कॉमेडी सीन्स भी सोशल मीडिया पर आज भी खूब वायरल होते हैं। अजय और काजोल की केमिस्ट्री ने हर किसी को अपना मुरीद कर दिया था, इस मूवी के दो साल बाद ही यह कपल शादी के बंधन में बंध गया था।

कन्नड़ में बना ‘इश्क’ का रीमेक 

अजय-आमिर और काजोल-जुही (Bollywood Superhit Film 1997) की फिल्म को लोगों ने बहुत सराहा था और इस फिल्म का जादू के सिर चढ़कर बोला था। साल 2007 में ‘इश्क’ का कन्नड़ में रीमेक भी बना था, रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को कन्नड़ में ‘स्नेहाना प्रीतिना’ से बनाया गया था।

यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu के पिता का निधन, मातम में बदली एक्ट्रेस की खुशियां

First published on: Nov 29, 2024 07:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.