इंटीमेट सीन से धोखा देती रहीं ये 5 हीरोइनें, ऑडियंस समझती थीं सच
Actress Intimate Scene Fake: फिल्मों और वेब सीरीज में बोल्ड सीन होगा तो जैसे आजकल बेहद ही मामूली बात हो गई है। हर दूसरी फिल्म में एक ना एक इंटीमेट और बोल्ड सीन देखने को मिल ही जाता है और वेब सीरीज तो जैसे इन सीन्स के बिना अधूरी हैं। कई एक्ट्रेसेस तो इन सीन्स को बिना किसी हिचक के शूट कर लेती हैं और आजकल तो खासतौर पर इन सीन्स के लिए इंटीमेट डायरेक्टर्स तक रखे जाते हैं, जो सीन के बारे में एक्टर और एक्ट्रेस को बताते हैं। मगर आज हम आपको हिंदी फिल्मों के कुछ उन बोल्ड सीन्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसों की बारिश की। मगर अपने बोल्ड सीन से अभिनेत्रियां दर्शकों को कई साल तक धोखा देती रहीं।
बॉडी डबल ने शूट किए सीन
दरअसल, बॉलीवुड हसीनाओं के जिन बोल्ड और इंटीमेट सीन को दर्शक असली समझ रहे थे, वो उन्होंने नहीं बल्कि उनके बॉडी डबल ने किए थे। इस लिस्ट में हॉट एंड ग्लैमरस हसीनाओं के नाम भी शामिल है, जिन्हें बोल्ड सीन देखने के लिए एक समय पर दर्शक सिनेमाघरों का रूख किया करते थे। चलिए बताते हैं कि किन हीरोइनों ने बोल्ड सीन के लिए बॉडी डबल का यूज किया था।
मल्लिका शेरावत
इस लिस्ट में मर्डर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का नाम भी शुमार हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म 'हिस्स' में मिट्टी वाले सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी।
मनीषा कोइराला
फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' में मनीषा कोइराला के बोल्ड सीन देखकर उनके फैंस के मुंह खुले रह गए थे, मगर क्या आप जानते हैं कि इन सीन्स के लिए एक्ट्रेस की बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था।
यह भी पढ़ें: मुश्क्लि वक्त में अकेली पड़ीं Farah Khan, सास के अंतिम दर्शन के लिए नहीं पहुंचे दामाद शिरीष कुंदर!
प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को अक्सर ही आपने फिल्मों में इंटीमेट सीन फिल्माते देखा है, मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी फिल्म ‘सात खून माफ’ में उनकी बॉडी डबल ने टॉपलेस सीन शूट किया था।
सनी लियोनी
एडल्ट फिल्मों से बॉलीवुड में आने वाली सनी लियोनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं, उन्होंने अपनी फिल्म ‘एक पहेली लीला’ में एक्टर मोहित अहलावत के साथ इंटीमेट सीन देने के लिए बॉडी डबल का यूज किया था। इस फिल्म के कुछ सीन उन्होंने अपने पति के साथ भी फिल्माए थे।
सीमा बिस्वास
‘बैंडिट क्वीन’ में फूलन देवी के रोल से छाने वाली एक्ट्रेस सीमा बिस्वास ने फिल्म के न्यूड सीन के लिए डुप्लीकेट का इस्तेमाल किया था। उस सीन ने इंडस्ट्री में तहलका मचा डाला था।
यह भी पढ़ें: आधी उम्र की हसीनाओं संग एक्टर्स ने फरमाया इश्क, बोल्ड सीन देख शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.