TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

सुनील शेट्टी क्यों नहीं करते साउथ की फिल्में? जवाब में एक्टर ने कहा क्योंकि वहां हिंदी फिल्म एक्टर्स को…

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में खुलासा किया कि आखिर वो साउथ की ज्यादा फिल्में क्यों नहीं करते. उन्होंने इसके पीछे की एक खास वजह भी बताई.

Why Suniel Shetty on doing South Movies: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अबतक कई शानदार हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने साउथ में भी कई फिल्में की हैं. लेकिन हाल ही में एक्टर ने बताया कि उन्हें साउथ से कई फिल्मों का ऑफर आता है, लेकिन वो इसके लिए ना कर देते हैं. एक्टर ने इसके पीछे एक खास वजह भी बताई है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने साफ कहा कि उन्हें साउथ से ऑफर जरूर आते हैं, लेकिन ज्यादातर ऑफर निगेटिव रोल के लिए होते हैं, जो उन्हें पसंद नहीं. इसलिए वो ऐसे ऑफर्स को ठुकरा देते हैं.

इसपर आगे बोलते हुए सुनील शेट्टी ने बताया कि साउथ इंडस्ट्री में एक ट्रेंड है कि वहां के मेकर्स अक्सर हिंदी फिल्म एक्टर्स को विलेन के रूप में पेश करना चाहते हैं. विलेन के रूप में मेकर्स बॉलीवुड हीरो को कास्ट करना अच्छा मानते हैं और यही बात सुनील शेट्टी को बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है.

रजनीकांत की फिल्म में विलेन बनें सुनील शेट्टी

साउथ फिल्मों में काम करने को लेकर सुनील शेट्टी ने कहा, "मुझे ऑफर आते हैं, लेकिन ज्यादातर निगेटिव रोल के लिए. साउथ में ट्रेंड है कि हिंदी एक्टर्स को पावरफुल विलेन बनाया जाए… लेकिन ये चीज मुझे पसंद नहीं आती". बता दें कि सुनील शेट्टी ने रजनीकांत की फिल्म दरबार में निगेटिव रोल निभाया था. इसपर एक्टर ने बताया कि उन्होंने ये फिल्म सिर्फ इसलिए किया क्योंकि उनका बचपन से सपना था कि वो एक दिन रजनीकांत के साथ काम करें, जो उन्होंने कर दिखाया.

साउथ इंडस्ट्री के बारे में सुनील ने ये भी कहा कि, वहां का वर्क कल्चर और लोगों का प्रोफेशनल व्यवहार बहुत पसंद है. लेकिन उनके लिए उनके किरदार की इमेज और कहानी सबसे ज्यादा मायने रखती है. इस तरह सुनील शेट्टी ने साउथ इंडस्ट्री को लेकर ये चौंकाने वाला खुलासा किया है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.