Kannappa में क्या Akshay Kumar ने पढ़कर बोले डायलॉग? एक्टर का वायरल वीडियो देख भड़के यूजर्स
Photo Credit- Twitter
Akshay Kumar in Kannappa Viral Video: साउथ की लेटेस्ट मूवी 'कन्नप्पा' में अक्षय कुमार ने भगवान शिव का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। एक्टर के फैंस ने उनके किरदार की खूब तारीफ की। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स ने दावा किया है कि वो टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़कर डायलॉग बोल रहे हैं। मूवी के एक सीन का वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया है। वहीं जहां कुछ लोग एक्टर के सपोर्ट में हैं तो कुछ उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
अक्षय कुमार की वीडियो वायरल
दरअसल एक वायरल वीडियो में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं। साथ ही वो महादेव के अवतार में डायलॉग भी बोल रहे हैं। अब वीडियो में जब अक्षय डायलॉग बोल रहे हैं तो उनकी आंखें इधर-उधर जा रही हैं जैसे कोई पढ़कर डायलॉग बोलता है। फैंस ने इस बात को पकड़ लिया और इस वीडियो पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।
क्या बोले फैंस?
वायरल वीडियो पर जहां अक्षय के फैंस उनको सपोर्ट कर रहे हैं तो नेटिजन्स उनके इस डायलॉग डिलिवरी पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत खराब कास्टिंग... अवसरवादी महादेव की भूमिका निभा रहे हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक्टर समय से उठते हैं और समय से सोते हैं लेकिन लाइन याद नहीं कर सकते।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'अक्की अब क्या कर रहे हैं, कुछ समझ नहीं आ रहा। जब आप कोई फिल्म 40 दिन में खत्म कर देते हैं, तो मुसीबत आनी तय है। वो लगातार अपना स्तर गिरा रहे हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'टेलीप्रॉम्प्टर कुमार।'
पहले भी उठ चुके सवाल
बता दें ये पहली बार नहीं हुआ है कि नेटिजन्स ने अक्षय कुमार पर सवाल उठाए हैं, इससे पहले भी उनकी 'सरफिरा' मूवी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। जिसमें फैंस ने इस बात को नोटिस करते हुए उन पर सवाल उठाए थे। 'कन्नप्पा' की कास्ट की बात करें तो मूवी में विष्णु मांचू लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं अक्षय कुमार, प्रभास और मोहन बाबू ने कैमियो किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.