उस्ताद Zakir Hussain की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, परिवार ने कहा- उनके लिए दुआ करें…
Zakir Hussain file photo
Zakir Hussain Hospitalised: फेमस तबला वादक और उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उस्ताद जाकिर हुसैन को अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। म्यूजिक की दुनिया का जाकिर हुसैन का एक बड़ा नाम है और उनके चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं। जाकिर हुसैन के पिता अल्लाह रक्खा भी फेमस तबला वादक थे।
USA में हैं जाकिर हुसैन
सामने आई जानकारी के मुताबिक, उस्ताद जाकिर हुसैन इस समय अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है। जाकिर हुसैन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर की पुष्टि उनके साले ने की है। पत्रकार परवेज आलम ने अपने लेटेस्ट ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: मैरिज एनिवर्सरी पर पति पर ‘गोपी बहू’ ने लुटाया प्यार, जल्द देंगी बच्चे को जन्म
जाकिर हुसैन के साले ने की पुष्टि
परवेज आलम ने अपने एक्स अकाउंट पर एक उस्ताद जाकिर हुसैन की फोटो के साथ ट्वीट कर बताया है कि जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनके साले अयूब औलिया ने उनसे फोन कॉल पर इस बात की पुष्टि की है। औलिया ने सभी से ज़ाकिर के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील की है।
3 साल की उम्र से सीखा तबला बजाना
ज़ाकिर हुसैन ने अपने पिता के मार्गदर्शन में 3 साल की उम्र में ही ताबला बजाना सीखना शुरू कर दिया था। उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है और जब वो तबला बजाते हैं, तो लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। बताते चले कि ऑल-स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में भाग लेने के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में हुसैन को इनवाइट किए गए थे।
यह भी पढ़ें: Baby John की वो एक्ट्रेस, जिसका खानदान फिल्मों में, कपिल बोले- घर में अवार्ड शो…
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.