TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

अमिताभ बच्चन-विनोद मेहरा को छोड़िए, Rekha की मां इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को बनाना चाहती थीं अपना दामाद

70-80 के दशक में रेखा का जलवा था. अबतक उनका नाम कई सुपरस्टार्स संग जुड़ चुका है. एक समय ऐसा भी था जब रेखा का नाम पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर से जुड़ा था. रेखा की मां पुष्पवाली तो उन्हें दामाद बनाना चाहती थीं.

Rekha: फिल्मों से इतर बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. उनका नाम इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार्स संग चुका है. अमिताभ बच्चन और विनोद मेहरा संग उनका अफेयर हमेशा चर्चा में रहा है. लेकिन फिल्मी दुनिया से बिल्कुल अलग एक ऐसा व्यक्ति भी था, जिसे रेखा की मां पुष्पवाली अपना दामाद बनाना चाहती थीं. चलिए इस सितारें के बारे में जानते हैं.

ये हैंडसम कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर इमरान खान हैं, जो अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री रहे. हाल ही में इमरान खान सुर्खियों में छा गए हैं. खबरें आईं हैं कि रावलपिंडी की हाई-सिक्योरिटी वाली अदियाला जेल में इमरान की हत्या कर दी गई. हालांकि, इन खबरों की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. एक पॉलिटिकल लीडर होने के अलावा, इमरान खान पाकिस्तान के सबसे मशहूर क्रिकेटरों में से एक हैं. अपने शुरूआती दौर में उन्होंने भी खूब स्टारडम देखा है. इमरान का नाम बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा संग भी जुड़ा था.

रेखा संग इमरान का प्यार?

1980 के दशक में इमरान खान काफी पॉपुलर थे. उस वक्त उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा से भी जुड़ा. दोनों के अफेयर की खबरों को खूब हवा मिली. कई मौकों पर दोनों को एक साथ देखा गया, और उनकी लव स्टोरी ने ग्लैमर और क्रिकेट की दुनिया में खूब चर्चा बटोरी. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे से अक्सर मिला करते थे. वहीं साल 1985 में की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इमरान और रेखा 'शहर में धूम मचा रहे थे' और एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. दोनों को बीच पर एंजॉय करते हुए देखा गया था.

दामाद बनाना चाहती थी रेखा की मां

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि रेखा की मां, पुष्पावली को भी ये रिश्ता काफी पसंद था. उन्हें लगता था कि इमरान उनकी बेटी के लिए सबसे एलिजिबल बैचलर हैं. रेखा की मां पुष्पावली उनके रिश्ते के लिए बहुत उत्सुक थीं और इसके लिए एक ज्योतिषी के पास भी गईं. रिपोर्ट के मुताबिक रेखा की मां ने दिल्ली के एक ज्योतिष से सलाह ली थी कि क्या इमरान उनकी बेटी के लिए एक आइडियल वर हो सकते हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.