Ranveer Singh Dhurandhar Controversy: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' अपने पहले लुक के बाद से ही सुर्खियों में है. इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. फिल्म को आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. दुनियाभर में ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है, लेकिन अपने रिलीज से ठीक पहले फिल्म एक कानूनी पचड़े में फंस गई है. दरअसल शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. बता दें कि धुरंधर के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म शहीद मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित है.
रिलीज पर रोक?
शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उनका कहना है कि फिल्म ‘धुरंधर‘ की रिलीज पर तुरंत रोक लगाई जाए, क्योंकि ये फिल्म उनके बेटे की जिंदगी से प्रभावित लगती है और फिल्म को बनाने से पहले फिल्म प्रोड्यूसर्स ने कोई परमिशन नहीं ली है. हालांकि फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर ने ये साफ किया है कि उनकी फिल्म 'धुरंधर' शहीद मेजर मोहित शर्मा के जीवन से नहीं प्रेरित है.
मेजर मोहित शर्मा पर आधारित है फिल्म?
बीते कई दिनों से फिल्म 'धुरंधर' सुर्खियों में है. ट्रेलर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार ‘धुरंधर’ की कहानी को मेजर मोहित की जिंदगी से प्रभावित फिल्म बताया जा रहा है. हालांकि डायरेक्टर आदित्य धर ने ये साफ किया है कि उनकी ये फिल्म मकोर मोहित शर्मा पर आधारित नहीं है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘हमारी फिल्म धुरंधर बहादुर मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित नहीं है. यह एक आधिकारिक स्पष्टीकरण है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर हम भविष्य में मोहित सर पर बायोपिक बनाते हैं तो इसे पूरी सहमति और परिवार के साथ पूर्ण परामर्श के साथ करेंगे और इस तरह से करेंगे जिससे देश के लिए उनके बलिदान और हम सभी के लिए छोड़ी गई विरासत का सच्चा सम्मान हो.’
बता दें कि रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होनी है. इस फिल्म में अर्जुन रामपाल संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी लीड रोल में दिखने वाले हैं.