गॉसिप से कोसों दूर, अपने करियर के प्रति डेडिकेटेड, क्या है प्रभुदेवा की अनसुनी कहानी
प्रभुदेवा एक अच्छे डांसर, कोरियोग्राफर के साथ-साथ एक्टर, निर्देशक और प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने कई फिल्में बनाई हैं और उनमें काम किया है। भारत के पसंदीदा और ओजी डांस गुरु प्रभुदेवा 3 अप्रैल को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं सुभाष के. झ द्वारा बताई गई प्रभुदेवा की अनसुनी कहानी के बारे में। उन्होंने बताया कि पिछले 20 सालों से बातचीत के बावजूद भी उन्होंने प्रभुदेवा से कभी मुलाकात नहीं की। लेकिन उन्होंने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति बेहद दयालु और विनम्र बताया है। आइए जानते हैं कि और क्या खास बातें उन्होंने कोरियोग्राफर के बारे में बताया है।
कैसे हुई पहचान?
सुभाष के. झा ने प्रभुदेवा के साथ पहचान के बारे में जिक्र करते हुए बताया, "मैंने प्रभुदेवा को एक अजीब मौके पर जाना। उस वक्त उनकी और एक्ट्रेस नयनतारा की डेटिंग की खबरें सुर्खियों में थीं। आमतौर पर मैं सितारों की निजी जिंदगी में दखल नहीं देता, लेकिन मेरे संपादक के दबाव के चलते मुझे उनसे इस बारे में सवाल पूछना पड़ा। जब मैंने प्रभुदेवा से संपर्क किया, तो उन्होंने जवाब दिया, "सर, मैं आपसे झूठ नहीं बोल सकता, लेकिन इस पर बात भी नहीं कर सकता। मुझे हैरानी हो रही है कि आप मुझसे इस बारे में पूछ रहे हैं।"" उन्होंने बताया कि प्रभुदेवा के साथ यह वाकया उनके लिए सीख थी। इसके बाद से उन्होंने कभी किसी की पर्सनल लाइफ में झांकने की कोशिश नहीं की।
अपने करियर के प्रति डेडीकेटेड हैं प्रभुदेवा
प्रभुदेवा से बातचीत करना इतना आसान नहीं है क्योंकि वह खुद के बारे में बात करने से काफी बचते हैं। इसके साथ ही वह अपने काम को ही अपनी पहचान मानते हैं। आज के दौर में जब हर कोई अपनी उपलब्धियों का ढिंढोरा पीटना चाहता है, प्रभुदेवा चुपचाप काम करने में विश्वास रखते हैं। कोरियोग्राफर ने अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफी से की थी लेकिन अब वे मुख्य रूप से फिल्म डायरेक्शन में बिजी हैं। उन्होंने सलमान खान के साथ ‘दबंग 3’ और ‘राधे’ जैसी फिल्में बनाई हैं।
यह भी पढे़ं: इन 5 बॉलीवुड फिल्मों के रिलीज से पहले ही लीक हो गए सीन्स, ‘आशिकी 3’ में हिंसक दिखें कार्तिक आर्यन
गॉसिप से कोसों दूर रहते हैं प्रभुदेवा
प्रभुदेवा सिर्फ अपने काम में लगे रहते हैं। सेट पर कोई भी स्टार अपने पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत करे या रोमांस करे, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वे कभी गॉसिप नहीं करते। यहां तक कि जब श्रीदेवी के निधन को लेकर विवाद हुआ, तो वे उन अफवाहों से अनजान थे। हाल ही में खबर आई थी कि प्रभुदेवा ने दूसरी शादी कर ली है। वे पहले से तलाकशुदा हैं और उनके दो बेटे हैं। लेकिन उन्होंने इस बारे में उन्होंने सुभाष से कोई बात नहीं की और न ही उन्होंने इस टॉपिक पर उनसे कुछ पूछा क्योंकि उनके साथ पहली बातचीत याद है। बहुत से लोग कहते हैं कि उन्हें दुनिया की परवाह नहीं, लेकिन प्रभुदेवा सच में ऐसे हैं। प्रभुदेवा, जैसे हैं, वैसे ही बने रहें—यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है।
यह भी पढे़ं: चार दिन में इन 4 फिल्मों से कमाई में पिछड़े ‘सिकंदर’, इन 4 फिल्मों को चटाई धूल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.