Ikkis Movie: साल 2026 फिल्मी दुनिया के लिए बेहद खास होने वाला है. इसकी शुरुआत वॉर-एक्शन फिल्म 'इक्कीस' से हो रही है, जो 1 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही हैं. इस फिल्म में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया लीड रोल में शामिल हैं. फिल्म को श्रीराम राघवन डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें अगस्त्य और सिमर दोनों स्टारकिड सिल्वर स्क्रीन पर शानदार डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. 'इक्कीस' की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है. दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी है. हाल ही में इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया, जहां अनिल शर्मा, सनी देओल और बॉबी देओल जैसे सितारे नजर आएं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगस्त्य नंदा इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. इसके लिए मेकर्स ने पहले किसी और को चुना था.
ये स्टारकिड था 'इक्कीस' की पहली पसंद
इस बात का खुलासा खुद ‘इक्कीस’ फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने किया है. उन्होंने बताया कि अगस्त्य नंदा से पहले इक्कीस में वरुण धवन नजर आने वाले थे. ‘द हिंदू’ से बात करते हुए डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने वरुण धवन को रिप्लेस करके अगस्त्य नंदा का चुनाव किया. श्रीराम राघवन ने कहा, ‘वरुण और मैंने ‘बदलापुर’ में साथ काम किया था और वो इस फिल्म को लेकर उत्साहित थे. जब तक हमने ‘इक्कीस’ की स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया, तब तक कोविड-19 महामारी आ गई और हमें अपनी योजनाएं बदलनी पड़ीं’. आगे डायरेक्टर ने कहा, ‘जैसे-जैसे मैंने स्क्रिप्ट पर काम किया, मुझे एहसास हुआ कि इस फिल्म की कहानी के लिए उम्र बहुत जरूरी है. कुछ सीन में अरुण की उम्र 19 साल दिखाई गई है. वो दौर अब जा चुका है जब जीतेंद्र 40 की उम्र में पेड़ों के इर्द-गिर्द डांस करते थे. स्क्रिप्ट को एक नया चेहरा चाहिए था और अगस्त्य जब कास्ट हुए, तब उनकी उम्र 21 साल थी.'
---विज्ञापन---
'इक्कीस' के किरदार को लेकर बोले डायरेक्टर
फिल्म के किरदार को लेकर डायरेक्टर ने बताया कि उन्हें अपनी फिल्म के लिए एक ऐसे एक्टर की तलाश थी जो जो दो से तीन साल तक इस प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह समर्पित रहे. उन्होंने कहा, ‘सीधे शब्दों में कहूं तो ये एक लड़के के मर्द बनने की कहानी है. कम उम्र के अलावा, जो अरुण ने बहादुरी दिखाई, जिसके लिए उन्हें परम वीर चक्र मिला, वो उनकी जिंदगी के आखिरी दो घंटे में हुआ. उन आखिरी दो घंटों तक उन्हें खुद नहीं पता था कि वो हीरो हैं. मैं चाहता था कि अगस्त्य में वो जज्बा और मासूमियत दिखे. मुझे लगता है अगस्त्य की आंखों में ये सब झलकता है.’
---विज्ञापन---
नए साल पर रिलीज होगी फिल्म
बता दें 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म ‘इक्कीस’ सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है. फिल्म एक सच्चे वीर भारतीय सैनिक की कहानी दिखाती है. फिल्म के लीड किरदार अगस्त्य नंदा ने इसमें सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल का किरदार निभाया है. इसमें लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र की भी झलक दिखने वाली हैं.