Actor: आज हम आपको बॉलीवुड के बहुत ही चर्चित स्टार के बारे में बता रहे हैं, जो एक फेमस कॉमेडियन और डांसर भी हैं. सोशल मीडिया पर मौजूद इस तस्वीर में एक्टर माइकल जैक्सन को गले लगते नजर आ रहे हैं. क्या अपने इन्हें पहचाना? चलिए इनके बारे में सबकुछ बताते हैं.
जी इस तस्वीर में माइकल जैक्सन के गले लगते ये स्टार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के फेमस एक्टर जावेद जाफरी हैं, जो अपनी मजेदार कॉमेडी और डांस के लिए जाने जाते हैं. जावेद टीवी डांस रियलिटी शो 'बूगी वूगी' में जज के तौर पर काफी फेमस हुए थे. आज फिल्मी दुनिया में भी वो काफी फेमस हैं.
अपने ही पिता से नफरत
एक्टर के फिल्मी करियर की बात करें तो जावेद जाफरी ने फिल्म मेरी जंग से शुरूआत की थी. इसके बाद उन्हें कई लाजवाब फिल्मों में देखा गया. उनके फिल्मी किरदार ने दर्शकों को हमेशा आकर्षित किया है. लेकिन क्या आपको जावेद जाफरी अपने पिता से ही नफरत करते थे. उनके पिता जगदीप बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे हैं. अपने पिता की शराब पीने की आदत और जुआ खेलने की आदत से जावेद बहुत नफरत करते थे.
पाकिस्तानी हसीना से रचाई शादी
पर्सनल लाइफ की बात करें तो जावेद जाफरी ने पहली शादी पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा जेबा बख्तियार से की थी. लेकिज दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन चल न सका और तलाक हो गया. अगर आपको याद हो तो जेबा बख्तियार ने ऋषि कपूर की फिल्म 'हिना' में काम किया था. जेबा ने बाद में मशहूर संगीतकार और गायक अदनान सामी से शादी की. वहीं जावेद ने हबीबा जाफरी के साथ अपना दयसरा घर बसा लिया.