"Toxic" first look shows Kiara Advani as Nadia: 2026 में बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचने वाला है. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक धुआंधार फिल्में सिनेमाघरों पर दस्तक देने को तैयार हैं. इसमें साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स और धुरंधर 2 भी शामिल है. हाल ही में टॉक्सिक से कियारा आडवाणी के किरदार ‘नादिया' का फर्स्ट लुक आउट हुआ है. ये लुक देखते ही फैंस के बीच एक अलग खलबली मच गई है. कियारा इस लुक में बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रही हैं. माना जा रहा है कि अपने इस किरदार से कियारा फैंस के दिलों में तहलका मचा देंगी. ऐसे में अब हर किसी की इस फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ गई है.इस फिल्म में केजीएफ और केजीएफ 2 स्टारर यश नजर आने वाले हैं.
यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स से हाल ही में जारी पोस्टर में कियारा जबरदस्त ग्लैमरस अंदाज में दिख रही हैं. बैकग्राउंड में बड़ी चमक-दमक है, लेकिन कियारा के चेहरे पर एक अलग ही रहस्य और गहरी भावनाएं नजर आ रही हैं. यानी टॉक्सिक की नादिया अपने ग्लैमर और टैलेंटेड दिमाग से हर किसी को हैरान करने वाली है. सोशल मीडिया पर कियारा का ये पोस्टर खूब वायरल हुआ है. इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस भी अपना एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं.
---विज्ञापन---
धुरंधर 2 से टकराएगी Kiara Advani की फिल्म
बता देने KGF 2 के बाद चार साल बाद यश फिर से बड़े पर्दे पर तूफान लाने को तैयार है. उनकी फिल्म टॉक्सिक पैन-इंडिया के साथ ही ग्लोबल लेवल पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. फिल की इंग्लिश और कन्नड़ में शूट की गई है. ये फिल्म 19 मार्च 2026 के फेस्टिव वीकेंड पर धमाकेदार रिलीज के लिए लाइनअप है. वहीं इसी दिन आदित्य धर की फिल्म धुरंधर का दूसरा पार्ट भी रिलीज होने को है. ऐसे में अब देखना होगा कि फैंस के दिल पर कौन राज करेगा. यश या रणवीर सिंह, दोनों फिल्मों को लेकर फैंस केएक्साइटेड हालांकि हैरानी की बात यह है कि इसी दिन आदित्य धर की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन धुरंधर का दूसरा पार्ट भी रिलीज होने वाला है, जिसके चलते फैंस के लिए भी दुविधा है कि आखिर वह किस फिल्म को देखेंगे.
---विज्ञापन---