Khushi Mukherjee On Suryakumar Yadav: बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अक्सर अपने बोल्ड ऑउटफिट्स को लेकर विवादों में आ जाती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. खुशी मुखर्जी का कहना है कि सूर्यकुमार यादव उन्हें मैसेज किया करते थे, लेकिन अब उनके बीच बातचीत नहीं होती. ख़ुशी का कहना है कि उनके पीछे कई क्रिकेटर्स पड़े थे. लेकिन अब उनकी किसी से बात नहीं होती. आइए जानते हैं खुशी ने क्या कुछ कहा.
सूर्यकुमार यादव मुझे बहुत मैसेज करते थे
E24 बॉलीवुड से बात करते हुए एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ने कहा, ‘कई क्रिकेटर मेरे पीछे पड़े थे. सूर्यकुमार यादव मुझे बहुत मैसेज करते थे, लेकिन अब हमारी ज्यादा बातचीत नहीं होती. मैं किसी से जुड़ना भी नहीं चाहती और मुझे अपने साथ किसी तरह का लिंकअप पसंद नहीं है इसलिए, असल में कोई लिंकअप नहीं.’
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन
खुशी मुखर्जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. सूर्यकुमार यादव के फैंस ने खुशी के इस दावे पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने खुशी को ट्रोल करते हुए कहा कि वो सूर्यकुमार का नाम लेकर फेमस होना चाहती हैं. वहीं किसी ने कहा कि खुशी के मन में जो भी आता है बोलने लगती हैं. ढेर सारे यूजर्स ने इसे उनका पब्लिसिटी स्टंट बताया है.
कौन हैं खुशी मुखर्जी
खुशी मुखर्जी की तो कोलकाता में पैदा हुईं खुशी 29 साल की हैं और इंडियन सिनेमा से जुडी हुई हैं. अबतक खुशी कई फिल्मों, टीवी सीरियल, और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं. बीते कई दिनों से एक्ट्रेस अपने बोल्ड पहनावे से सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. खुशी ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में तमिल फिल्म ‘अंजल थुरई’ से हुई थी, उन्होंने तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी इंडस्ट्री से मिली. खुशी ने रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 10’ और ‘लव स्कूल 3’ से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है.