Guess Actress: फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा परिवार यानी कपूर खानदान दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज करता आ रहा है. आज भी इस परिवार से के कई सितारे फिल्मों से जुड़े हुए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त था जब ऐसा माना जाता था कि इस घर में बहन-बेटियों को काम की इजाजत नहीं थी. जी हां, ऐसा दावा किया जाता रहा है कि कपूर फैमिली में बहू हो या बेटी, उन्हें एक्टिंग की इजाजत नहीं थी. वहीं कपूर खानदान की इस हीरोइन ने सबकुछ बदल दिया. एक्ट्रेस ने घर की परंपरा को तोड़कर फिल्मी दुनिया में कदम रखा और खूब नाम भी कमाया.
जी हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की हसीन अदाकारा करिश्मा कपूर की, जिन्होंने कपूर खानदान में बहु-बेटियों के काम न करने की परंपरा को तोड़ा. परिवार के बाकि कलाकारों की तरह ही करिश्मा ने भी जबरदस्त फिल्में की और सुपरस्टार का दर्जा भी हासिल किया. फिल्मों में आना करिश्मा के लिए बहुत मुश्किल था. लेकिन उनकी मां बबीता कपूर ने उनको हमेशा सपोर्ट किया और अपनी बेटी के लिए सबके खिलाफ हो गईं. उन्होंने तय कर लिया था कि बेशक उनके कोई बेटा नहीं है लेकिन उनकी बेटी ही फिल्मों पर राज करेंगी. आगे जाकर बबिता कपूर की दोनों करिश्मा और करीना ने फिल्मों में कमाल कर दिया.
मां के सपोर्ट ने बनाया सुपरस्टार
अपनी मां के सपोर्ट से करिश्मा को इंडस्ट्री में पहचान मिली और साल 1991 की फिल्म प्रैम कैदी से करिश्मा कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. यह फिल्म सुपरहिट तो नहीं हुई, लेकिन करिश्मा को फिल्मों में पहचान मिल गई. मेकर्स ने एक्ट्रेस के काम को खूब सराहा और आगे उन्हें कई फिल्में ऑफर हुई. 90 के दशक में करिश्मा में लाजवाब फिल्में कीं और देखते-देखते ही सुपरस्टार बन गई.
बिकिनी में देख चाचा हो गए थे खफा
अपनी डेब्यू फिल्म प्रेम कैदी के एक सीन में करिश्मा कपूर स्विमसूट पहना था. वहीं ब्लैक बिकिनी में एक्ट्रेस ने बोल्ड पोज भी दिए थे. कहते हैं कि करिश्मा के इस सीन को लेकर उनके चाचा ऋषि कपूर नाराज हो गए थे. इसपर बाद में एक्स्ट्रेस ने रिएक्ट भी किया था. उन्होंने कहा था कि मेरे लिए सबसे जरूरी ये है कि मेरे माता पिता क्या सोचते हैं. वह मेरी सक्सेस से खुश हैं.