Janhavi Kapoor: बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बर्बर लिंचिंग को लेकर जहां हर तरफ चुप्पी छाई हुई है, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने इस घटना पर अपनी बात रखी है. उन्होंने इस निर्मम हत्या को 'नरसंहार' बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी 'दीपू चंद्र दास' के टाइटल के साथ लिखा, “बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह बर्बर है. यह नरसंहार है और यह कोई अकेली घटना नहीं है. अगर आपको इस अमानवीय पब्लिक लिंचिंग के बारे में नहीं पता है, तो इसके बारे में पढ़ें, वीडियो देखें, सवाल पूछें. और अगर इन सबके बावजूद आपको गुस्सा नहीं आता तो यही पाखंड हमें तबाह कर देगा, इससे पहले कि हम कुछ समझ पाएं.”
जान्हवी कपूर ने इंसानियत को दिखाया आईना
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जान्हवी ने आगे लिखा, “हम दुनिया के दूसरे कोने में होने वाली चीजों पर रोते रहेंगे, जबकि हमारे अपने भाई-बहनों को जिंदा जला दिया जाता है. किसी भी और हर तरह के उग्रवाद की निंदा की जानी चाहिए और उसका विरोध किया जाना चाहिए, इससे पहले कि हम अपनी इंसानियत भूल जाएं.” बता दें जहां फिल्मी दुनिया के बड़े- बड़े सितारे इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं, वहीं जान्हवी कपूर ने बड़ी बेबाकी से अपनी रखी. उनके फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---